Home Entertainment सोशल मीडिया पर हिना का यूं उड़ा मजाक

सोशल मीडिया पर हिना का यूं उड़ा मजाक

463
0


बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड सेलेब्स का सोशल मीडिया पर ट्रोल होना आम बात हो गई है। इसका ताज़ा शिकार हिना खान बनी हैं जो कि हाल ही में अपने एयरपोर्ट लुक के कारण लोगों के निशाने पर हैं। दरअसल, हिना एक ब्रांड कैम्पेन के सिलसिले में दिल्ली गईं थीं। इवेंट अटेंड करने के बाद वह देर रात मुंबई लौटीं तो उन्होंने नो मेक-अप अपनाया। इस लुक को देखने के बाद ट्रोलर्स ने जमकर उनका मजाक उड़ाया और कई कमेंट्स किए।

ट्रोलर्स ने कहा-काली और बूढ़ी
पिंक फ्लोरल पैन्ट्स और जैकेट में हिना का लुक देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई कमेन्ट किए। किसी ने उन्हें बेहद काली कहा तो किसी ने बूढ़ी। एक यूजर ने लिखा-यह करीना को कॉपी करती है, जो कभी बन नहीं सकती। एक अन्य यूजर ने लिखा-इन्होंने सोचा होगा चलो आज बिना मेकअप चलते हैं। बिन मेकअप जैसे कटरीना का नाम खूबसूरत लोगों में गिना जाता है मैं भी इस लिस्ट में शामिल हो जाऊंगी लेकिन अब अपने आपको देखकर मरने का मन कर रहा होगा कि क्यों बिन मेकअप फोटो खिंचवा लिए।

Previous articleसुरैश रैना की घुटने की हुई सर्जरी
Next articleबकरीद: बकरे बेच लगा जैकपॉट