Home Business स्पाइसजेट शुरू करने जा रही अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, मुंबई से कोलंबो समेत पांच...

स्पाइसजेट शुरू करने जा रही अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, मुंबई से कोलंबो समेत पांच शहरों तक पहुंचेगी

879
0

बिज़नेस डेस्क। किफायती विमानन सेवाएं देने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने मुंबई से कोलंबो, ढाका, रियाद, हांगकांग और काठमांडू के लिये सीधी उड़ान शुरू करने की सोमवार को घोषणा की। कंपनी मई के अंत तक ये उड़ानें शुरू करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह मुंबई से कोलंबो, ढाका, रियाद, हांगकांग और काठमांडू के लिये सीधी उड़ान शुरू करने वाली पहली किफायती घरेलू विमानन कंपनी होगी। इन नये मार्गों पर बोइंग के 737 एनजी विमानों की सेवा दी जाएगी। कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम कई लोकप्रिय अंतरराष्ट्रीय शहरों को मुंबई से सीधा जोड़कर उत्साहित हैं।’’

Previous articleवोट बैंक के चलते कांग्रेस ने जवानों के साथ न्याय नहीं किया- मोदी
Next articleचुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर राहुल द्रविड़ नहीं डाल पाएंगे वोट