Home State स्पाइसजेट सीप्लेन सेवा इस दिन से हो सकती है संचालित

स्पाइसजेट सीप्लेन सेवा इस दिन से हो सकती है संचालित

156
0

गुजरात। कोरोनकाल में बंद चल रही सीप्लेन सेवा जल्द शुरू होने के संकेत मिले हैं। स्पाइसजेट सीप्लेन सेवा 27 दिसंबर से फिर से बहाल होने जा रही है। कंपनी ने बयान जारी कर बोला है कि ‘यात्रियों हेतु सीप्लेन सेवा की बुकिंग 20 दिसंबर, 2020 से हो पाएगी। बीते दिनों मरम्मत कामों हेतु इसे तीन हफ्ते के लिए रोक दिया गया था।

जानकारी के मुताबिक, इसी साल सरदार पटेल की जयंती पर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 अक्तूबर को इस सेवा का शुभारंभ किया था। यह गुजरात में अहमदाबाद एवं नर्मदा जिले के केवड़िया के मध्य चलती है।उड़ान सेवा स्पाइसजेट की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल के जरिए संचालित है तथा इन उड़ानों हेतु 300, 15 सीटर ट्विन ओटर विमान तैनात किए गए हैं।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता के मुताबिक, ‘स्पाइस जेट की पूरी तरह से स्वामित्व वाली सहायक कंपनी स्पाइस शटल, 27 दिसंबर, 2020 से अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट तथा केवडिया की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के मध्य अपने सीप्लेन संचालन को फिर से प्रारंभ करेगी। कंपनी इस रूट पर प्रतिदिन दो फ्लाइट का संचालन करेगी।’

उल्लेखनीय है कि 19 सीट वाला विमान 200 किलोमीटर की दूरी 40 मिनट में निर्धारित करता है। सीप्लेन को मेंटीनेंस हेतु मालदीव ले जाया गया है क्योंकि सीप्लेन की मेंटीनेंस संबंधी सुविधा केंद्र फिलहाल अहमदाबाद में बनाया जा रहा है। एयरक्राफ्ट के वापस आने पर फिर से सेवा प्रारंभ की जाएगी। माना जा रहा है यह सेवा 27 तक शुरू हो सकती है।

Previous articleOLX पर पीएमओ ऑफिस बिक्री में 4 युवक गिरफ्तार
Next articleबंगाल दौरे पर क्या-क्या करने वाले हैं अमित शाह, जानिए पूरा शेड्यूल