

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में किराना बाजार में शुक्रवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी से 40 लाख रुपये की रकम लूट ली। पुलिस ने बताया की तमंचे के बल पर बदमाशों ने कारोबारियों को बंधक बनाया और रुपये लूटने के बाद मौके से फरार हो गए। वारदात के बाद बाजार में हड़कंप मच गया। मौके पर एडीजी राजीव कृष्ण समेत पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि तिवारी गली में मेवा और मसाले का कारोबार होता है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। फुटेज में बदमाश कैद हो गए हैं। इन्हें पकड़ने के लिये पुलिस की कई टीमें लगी हैं। पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही घटना का खुलासा होने की उम्मीद जतायी है। एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि घटना दोपहर की है। थाना कोतवाली के व्यस्ततम रावतपाड़ा बाजार की तिवारी गली में एनएम कोरियर कंपनी का कार्यालय है। गुजरात निवासी आनंद पुरी कंपनी के मैनेजर हैं। पिछले दस साल से वह यहां कार्यरत हैं। ऑफिस के ऊपर ही कर्मचारियों के लिए कमरा बना है। दोपहर तकरीबन एक बजे आफिस में आनंद पुरी, सनी पटेल, कृपाल और सहदेव बैठे हुए थे, तभी हाथों में पिस्तौल लिये चार नकाब पहने बदमाश घुस आए।
उन्होंने पिस्तौल की नोंक पर कर्मचारियों से ऑफिस में रखे 10 लाख रुपये ले लिये। इसके बाद दो बदमाशों ने कर्मचारी सनी को ऑफिस की दूसरी मंजिल पर ले गए। वहां बदमाशों ने कमरे में रखे 30 लाख रुपये कब्जे में ले लिए। इसके बाद चारों बदमाश ऑफिस में एक फायर कर शटर गिराकर भाग निकले। रावतपाड़ा, पीपल मंडी, तिवारी गली, दरेसी शहर के व्यस्ततम बाजारों में शामिल हैं। यह इलाका हवाला कारोबार के लिये भी जाना जाता है।