Home National होली के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने चौकीदार अभियान को लेकर पीएम मोदी...

होली के बहाने शत्रुघ्न सिन्हा ने चौकीदार अभियान को लेकर पीएम मोदी पर कसा तंज

441
0

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा रहते हुए अकसर अपनी ही पार्टी की निंदा करने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने इस बार होली की बधाई के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

पटना साहिब से पार्टी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को यानी होली के दिन पीएम मोदी को ट्विटर के जरिए बधाई दी। लेकिन इस बधाई के साथ वे तंज कसना नहीं भूले। शत्रुघ्न ने लिखा- ‘होली की शुभकामनाएं सर जी।

मैं एक बार फिर विनम्रता लेकिन दृढ़ता से याद दिलाउंगा कि इस चौकीदार अभियान में न फंसें। चौकीदार जितने रक्षात्मक होंगे, ये देश को राफेल डील और अन्य अनउत्तरित सवालों की उतनी ही याद दिलाएगा। इसके बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक हैं।’
इसके बाद शत्रुघ्न ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- ‘वैसे सर ये खास नहीं है कि आपने लाखों/सैकड़ों चौकीदारों को संबोधित किया, आपकी भाषणबाजी (खोखली, कंटेंट की कमी वाली) भी अहम नहीं है।

जो चीज अहम है वो ये कि उनकी दशा सुधर जाए, उनकी जीवनशैली सुधर जाए। उन्हें सम्मान के साथ जीने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्हें बेहतर और नियमित वेतन मिले।’

Previous articleपाकिस्तान ने नेशनल डे पर हुर्रियत नेताओं को किया आमंत्रित, भारत ने जताई नाराजगी
Next articleपुरानी दिल्ली से पकड़ा गया जैश का कमांडर सज्जाद खान