Home Entertainment फ़िल्मी दुनिया में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश रखतीं हैं कियारा आडवाणी

फ़िल्मी दुनिया में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश रखतीं हैं कियारा आडवाणी

221
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। कियारा आडवाणी लगातार फ़िल्में कर दर्शकों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी को फिल्म उद्योग में कदम रखे महज 6 साल हुए हैं, उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, कबीर सिंह, गुड न्यूज और डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज सीरीज लस्ट स्टोरीज में काम करके लोगों के दिल में एक अलग जगह बनाई है। अभिनेत्री का कहना है कि अभी जीवन में उन्हें बहुत कुछ हासिल करना बाकी है। कियारा हालिया रिलीज फिल्म ‘इंदु की जवानी’ में दिखाई दे रही हैं।

इतने कम समय में इतना कुछ हासिल कर लेने के बारे में पूछे जाने पर कियारा ने बताया, “मैं निश्चित रूप से यह नहीं कह सकती, क्योंकि मुझे लगता है कि बहुत कुछ है जिसे मैं हासिल करना चाहती हूं। ऐसे और भी कई निर्देशक हैं जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं। मेरे पास उन लोगों की सूची है, जिनके साथ मैं काम करना चाहती हूं।”

अपनी ख्वाहिशों को पूरा करने की चाहत जगाए कियारा आडवाणी कड़ी मेहनत कर रही हैं। साथ ही उन्हें लगातार फिल्में भी मिल रही हैं। जिसे देखते हुए कियारा का उत्साह भी दोगुना है। हाल ही में उनकी दो फिल्में आई उनमें एक अक्षय कुमार के साथ लक्ष्मी और दूसरी इंदु की जवानी। महज 6 साल के सफर में कियारा ने बहुत कुछ सीखा और लाखों दिलों मे जा बसीं हैं।

Previous article2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सियासत का पारा बढ़ाएंगे केजरीवाल
Next articleमजबूत और सुंदर बाल कैसे पाएं, जानिए कुछ खास उपाय?