
अब 169 रुपये में एयरटेल का प्लान
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के आने के बाद टेलिकॉम कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। जियो ने अपनी एंट्री के साथ ही यूजर्स को फ्री कॉलिंग और सस्ते डेटा प्लान देकर दूसरी कंपनियों की नींद उड़ा दी थी। इसी का नतीजा रहा कि एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों को भी अपने प्लान्स को सस्ता करना पड़ा। आजकल यूजर्स को वही प्लान पसंद आते हैं जिनमें कम कीमत में फ्री डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिले। इसीलिए आज हम आपको 200 रुपये से कम के कुछ बेस्ट प्लान्स के बारे में बता रहे जिनमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 2जीबी तक इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है।
एयरटेल के इस प्लान में रोज 1जीबी 3जी/4जी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलेगा। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान विंक म्यूजिक और एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।
जानिए, 199 रुपये वाला प्लान में है क्या खास
28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस दिया जा रहा है। डेटा की जहां तक बात है तो इसमें यूजर्स को 1.5जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इस प्लान को सबस्क्राइब करने पर यूजर्स को एयरटेल टीवी का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा एयर के इस प्लान में न्यू 4जी डिवाइस कैशबैक भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से यूजर्स नया फोन खरीदने पर 2000 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं।
149 में जियो का खास प्लान
रिलायंस जियो का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
2जीबी डेटा 198 रुपये में, जियो
28 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान में यूजर्स को रोज 2जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
169 में प्रतिदिन 1जीबी डेटा, वोडाफोन
वोडाफोन अपने इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड लोकल , एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग के साथ डेली फ्री 100 एसएमएस दे रहा है। डेटा की जहां तक बात है तो इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1जीबी डेटा मिलेगा। प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट की बात करें तो इसमें वोडाफोन प्ले ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
199 के प्लान में मिलेगा प्ले ऐप का फ्री ऐक्सेस
199 रुपये के इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ डेली फ्री एसएमएस दिया जा रहा है। प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें यूजर्स को रोज 1.5जीबी इंटरनेट डेटा मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को वोडाफोन प्ले ऐप का फ्री ऐक्सेस दिया जा रहा है।