Home technology 168 ₹ में बीएसएनएल का इंटरनैशनल रोमिंग प्लान,जानिए

168 ₹ में बीएसएनएल का इंटरनैशनल रोमिंग प्लान,जानिए

372
0

टेक्नोलॉजी डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने प्लान्स और ऑफर की रेंज को बढ़ाने के लिए तेजी से काम कर रही है। बीते कुछ दिनों में कंपनी ने अपने नए प्लान को लॉन्च करने के साथ ही कई पुराने प्लान्स और STV में भी जरूरी बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में कंपनी अब विदेश यात्रा करने वाले ग्राहकों के लिए 168 रुपये का नया इंटरनैशनल रोमिंग प्लान लेकर आई है। फिलहाल इस प्लान को केवल केरल में उपलब्ध कराया जा रहा है। आइए जानते हैं इस नए प्लान में बीएसएनएल यूजर्स को क्या कुछ नया मिल रहा है।
बीएसएनएल का यह प्लान उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो अपने नंबर पर इंटरनैशनल रोमिंग को ऐक्टिवेट या एक्सटेंड कराना चाहते हैं। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट सीमित समय के लिए आते हैं और इस प्लान को एक प्रमोशनल ऑफर के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है।

बीएसएनएल के इस प्लान की वैलिडिटी केवल 9 सितंबर 2019 तक ही है। 90 दिन की वैलिडिटी वाले इस इंटरनैशनल रोमिंग प्लान में किसी प्रकार का कॉलिंग या डेटा बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।
बीएसएनएल ने हाल ही में अभिनंदन-151 प्रीपेड वाउचर भी लॉन्च किया है। 168 रुपये वाले इंटरनैशनल रोमिंग प्लान की तरह इसे भी प्रमोशनल ऑफर के तौर पर उपलब्ध कराया जा रहा है। 180 दिन की वैलिडिटी वाले इस प्लान को 90 दिनों के प्रमोशनल पीरियड में सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 फ्री एसएमएस के साथ ही 24 दिनों तक 1जीबी इंटरनेट डेटा फ्री मिलेगा।

Previous articleकार ख़रीदे या, लीज पर लें: यहां जानें
Next articleशाओमी के फोन पर ₹6500 तक की छूट:ऐमजॉन Mi डेज सेल