Home Education 29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस सेलिब्रेट करने की वजह, जानिए

29 जून को राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस सेलिब्रेट करने की वजह, जानिए

1417
0

एजुकेशन डेस्क।रोजमर्रा के जीवन में सांख्यिकी के महत्व को पहचानने और इसे लोगों के बीच पॉप्युलर बनाने के लिए 29 जून को नेशनल स्टैटिसटिक्स या राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

आज के दिन प्रफेसर पीसी महालनोबिस का जन्म हुआ था। नेशनल स्टैटिसटिक्स सिस्टम को स्थापित करने में उनके महान योगदान को देखते हुए उनके जन्मदिन पर इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है। पी सी महालनोबिस बंगाली साइंटिस्ट और एप्लाइड स्टैटिस्टीशन थे जिनका जन्म 29 जून 1893 को हुआ था। उन्हें पॉप्युलेशन स्टडीज की सांख्यिकी माप महालनोबिस डिस्टेंस देने के लिए जाना जाता है। साथ ही वह स्वतंत्र भारत के पहले योजना आयोग के सदस्य भी थे।

महालनोबिस ने इंडियन स्टैटिस्टिकल इंस्टिट्यूट की नींव रखी और बड़े पैमाने पर सैंपल सर्वे को तैयार करने में भी योगदान दिया। उनके इस योगदान के चलते उन्हें भारत में मॉडर्न स्टैटिस्टिक्स का पिता माना जाता है।

Previous articleहिंदू कॉलेज में पॉलिटिकल साइंस की कटऑफ ने किया सबको हैरान
Next articleदेश-दुनिया के इतिहास में 29 जून की तारीख पर दर्ज कुछ महत्वपूर्ण घटनाएं, जानें