Home Tech 40,000 से कम में आया बैटरी स्कूटर

40,000 से कम में आया बैटरी स्कूटर

842
0

नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वीइकल की स्टार्ट-अप कंपनी Rissala Electric Motors ने अपना इलेक्ट्रिक टू-वीलर ब्रैंड Evolet लॉन्च किया है। इस ब्रैंड के तहत कंपनी ने 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर और 1 इलेक्ट्रिक क्वॉड बाइक बाजार में उतारी है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को Polo Pony, Polo और Derby नाम से लॉन्च किया गया है। ये तीनों स्कूटर्स दो-दो वेरियंट में उपलब्ध हैं। क्वॉड बाइक का नाम Warrior है, जो देश की पहली इलेक्ट्रिक क्वॉड बाइक है।

Polo Pony इलेक्ट्रिक स्कूटर: यह स्कूटर दो वेरियंट EZ और Classic में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 39,499 रुपये और 49,499 रुपये है। ईजेड वेरियंट में 48 V/24 Ah वॉल्व-रेगुलेटेड लीड एसिड (VRLA) बैटरी दी गई है, जबकि क्लासिक में 48 V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर: यह स्कूटर भी EZ और Classic वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 44,499 और 54,499 रुपये है। ईजेड वेरियंट में 48 V/24 Ah वॉल्व-रेगुलेटेड लेड एसिड (VRLA) बैटरी और क्लासिक वेरियंट में 48 V/24 Ah लिथियम-आयन बैटरी है।
Derby इलेक्ट्रिक स्कूटर: शार्प और मस्क्युलर डिजाइन वाला यह स्कूटर भी EZ और Classic नाम के 2 वेरियंट में उपलब्ध है। इनकी कीमत क्रमश: 46,499 और 59,999 रुपये है। ईजेड वेरियंट में 60 V/30 Ah VRLA बैटरी और क्लासिक वेरियंट में 60 V/30 Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है।

रेंज और स्पीड: Evolet के ये तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक चलेंगे। इनकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Warrior इलेक्ट्रिक क्वॉड बाइक: इस शानदार इलेक्ट्रिक क्वॉड बाइक में 3000 वॉट का वॉटरप्रूफ BLDC मोटर दिया गया है। इसकी टॉप स्पीड (फॉरवर्ड) 60 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 72 V/40 Ah लिथियम आयन बैटरी दी गई है। फुल चार्ज होने पर यह क्वॉड बाइक 50 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी कीमत 1.40 लाख रुपये है।

शुरुआत में इन प्रदेशों में बिक्री
कंपनी ने कहा है कि शुरुआत में ये इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक टू-वीलर्स के लिए स्मार्टफोन ऐप की भी घोषणा की है। साथ ही कंपनी फास्ट चार्जर भी दे रही है। दावा है कि इस चार्जर से 3 घंटे के भीतर इन इलेक्ट्रिक वीइकल्स को चार्ज किया जा सकता है।

Previous articleटीचर्स डे पर गुरु को याद करके भावुक हुए सचिन
Next articleरेलवे ने लातूर नगर निगम को भेजा 9 करोड़ का बिल