Home Sports 6 गेंद-6 छक्के, युवराज ने 16 साल पहले तोड़ा था इंग्लैंड का...

6 गेंद-6 छक्के, युवराज ने 16 साल पहले तोड़ा था इंग्लैंड का घमंड

39
0

क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों को उकसाना कितना महंगा हो सकता है इसके बहुत उदाहरण हमने देखे हैं। इनमें से सबसे खास एक लम्हा है साल 2007 का जब पहली बार टी20 विश्व कप खेला गया था। उस वक़्त टीम इंडिया को किसी ने भी प्रबल दावेदार के रूप में नहीं देखा था। एमएस धोनी की अगुवाई में युवा भारतीय टीम ने हर किसी को गलत साबित करते हुए खिताब पर कब्ज़ा जमा लिया।

आज है ऐतिहासिक दिन
धुरंधर खिलाड़ी और सिक्सर किंग युवराज सिंह ने आज ही के दिन इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे और आज इस घटना के 16 साल पूरे हो चुके हैं।युवराज सिंह की गिनती विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े मैच विनर्स में की जाती है। इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ एंड्रयू फ्लिंटॉफ की युवराज से तीखी बहस हुई थी जिसके बाद युवराज सिंह बहुत भड़क गए थे। इस मैच में युवराज इंग्लैंड के सभी गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे थे।

डरबन के मैदान पर 19 सितंबर की तारीख को जब भारत की टीम खेलने उतरी तो किसी ने भी यह सोचा नहीं होगा कि उस दिन क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा रिकॉर्ड बनता हुआ नज़र आएगा। इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड 6 गेंदों पर 6 छक्के खाकर मुस्कुराते हुए नज़र आये थे।

Previous articleअगर मैं संजू की जगह होता तो… संजू सैमसन को लेकर BCCI पर भड़के इरफ़ान पठान
Next articleParineeti-Raghav Wedding: कब होगी मेहंदी, कहाँ होंगे सात फेरे, जानिए