Home International 7 साल के लॉन्गहॉर्न ने अपने नाम किया ‘गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड’

7 साल के लॉन्गहॉर्न ने अपने नाम किया ‘गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्ड’

868
0

ग्लोबल डेस्क। अमेरिका के एक मवेशी ने लंबे सींग रखने में सबको पीछे छोड़ते हुए गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्डस में नाम दर्ज करवाया है। इस लॉन्गहॉर्न के सींग लगभग 11 फीट के हैं। 7 साल के इस लॉन्गहॉर्न का नाम उसे पालनेवालों ने पोंचो रखा हुआ है। इसके सींग 10 फीट, 7.4 इंच लंबे हैं। यह अमेरिका के टेक्सास राज्य का है।

इससे पहले तक गिनेस वर्ल्ड रिकॉर्डस में सबसे लंबे सींग का रिकॉर्डस सोटो नाम के लॉन्गहॉर्न के नाम दर्ज था। उसके सींग 10 फीट, 6.3 इंच लंबे थे। वह भी टेक्सास का ही था। पोंचो को पालनेवाले उसकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। उन्होंने बताया कि वे पोंचो को तब लेकर आए थे जब वह सिर्फ 6 महीने का था। परिवार के मुताबिक, आसपास में वह काफी मशहूर है और लोग अकसर उसके लंबे सींग देखने आते हैं। पोंचो देखने में जरूर डरावना लग सकता है लेकिन परिवार के मुताबिक वह बेहद शांत रहता है। उन्होंने बताया कि पोंचो को खाने में सेब, गाजर और दलदल में उगने वाली झाड़ियां पसंद हैं।

Previous articleअब तक रहस्य में हैं दुनिया के ये लोग
Next articleक्राइटेरिया बदलने से बीकॉम ऑनर्स, इको ऑनर्स का रास्ता आसान: डीयू