Home State 8वीं के छात्र ने क्लास मॉनिटर न बनने के कारण, ट्रैन...

8वीं के छात्र ने क्लास मॉनिटर न बनने के कारण, ट्रैन से कटकर दी जान

853
0
  • तेलंगाना के भोंगिर इलाके के एक स्कूल में क्लास मॉनिटर के चुनाव करवाए गए थे
  • चरण (13) कक्षा की एक छात्रा से इस चुनाव में हार गया था
  • पुलिस के मुताबिक- चरण गुरुवार शाम से लापता था, शुक्रवार दोपहर उसका शव मिला

हैदराबाद। तेलंगाना में भुवनगिरी जिले के रमन्नापेट में शुक्रवार को 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र का पटरी पर कटा हुआ शव मिला। पुलिस का दावा है कि छात्र चरण एक छात्रा से मॉनिटर का चुनाव हार गया था। लिहाजा, उसने अवसाद में आकर खुदकुशी कर ली।

डीसीपी नारायण रेड्डी ने कहा– वह गुरुवार से लापता था। चरण भोंगिर के कृष्णादेवी टैलेंट स्कूल में पढ़ता था। अगर छात्र के माता-पिता स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ शिकायत करते हैं तो केस दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।

छात्र की मां विजयालक्ष्मी ने बताया– 16 जुलाई को उसके स्कूल में मॉनिटर के चुनाव हुए थे। वह पांच-छह वोट के अंतर से चुनाव हार गया, इससे थोड़ा परेशान था। गुरुवार को स्कूल के बाद मैं उससे मिली थी। वह बहुत डल दिख रहा था। जब वह रात 8 बजे तक घर नहीं आया तो हमने उसकी खोज शुरू की थी।

Previous articleपीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे पसंद किये जाने वाले पहले भारतीय
Next articleउत्तर प्रदेश में आनंदीबेन पटेल के साथ अन्य 05 राज्यों के राज्यपाल नियुक्त