Home Entertainment 87 साल की उम्र में ऐक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का निधन हुआ

87 साल की उम्र में ऐक्टिंग गुरु रोशन तनेजा का निधन हुआ

756
0

एंटरटेनमेंट डेस्क। ऐक्टिंग गुरु के नाम से मशहूर रोशन तनेजा का 87 साल की उम्र में निधन हो गया। इस बात की जानकारी उनके परिवार के सदस्यों ने दी। रोशन तनेजा के पुत्र रोहित तनेजा ने आईएएनएस को बताया कि मेरे पिता का शुक्रवार की रात में घर पर 9:30 बजे निधन हो गया।

एंटरटेननमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर

रोशन तनेजा काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी मिथिका और दो बेटे रोहित और राहुल हैं। रोशन तनेजा का अंतिम संस्कार शांताक्रूज में शनिवार को शाम 4:30 बजे किया जाएगा। रोशन तनेजा के निधन की खबर सुनकर एंटरटेननमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।

कई बॉलिवुड स्टार्स को सिखाया अभिनय

बता दें कि रोशन तनेजा ने शबाना आजमी, जया बच्चन, नसीरुद्दीन शाह, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे कलाकारों को ऐक्टिंग सिखाई। इन बड़े कलाकारों को ऐक्टिंग सिखाने की वजह से रोशन तनेजा को ऐक्टिंग गुरु के नाम से जाना जाता है। हिंदी सिनेमा में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

1960 में पुणे में लोगों को ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दी

रोशन तनेजा ने 1960 में पुणे के एफटीआईआई में लोगों को ऐक्टिंग की ट्रेनिंग दी। इसके बाद उन्होंने एक प्राइवेट ऐक्टिंग स्कूल खोल लिया, जहां पर कई लोगों अभिनय की बारीकियां सीखी और सिनेमा की दुनिया में नाम कमाया। रोशन तनेजा के निधन पर तमाम बॉलिवुड सेलेब्स ने दुख जताया है।

Previous articleअखिलेश के मंच पर ‘योगी’ देख, अवाक रह गए लोग
Next articleकलंक’ में शानदार अभिनय के बाद, ‘स्ट्रीट डांसर’ पर वरुण का फोकस