Home Regional चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार में 26 व 27 को आयोजित होगा...

चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार में 26 व 27 को आयोजित होगा विशाल मेला

46
0
  •  तैयारियों को लेकर सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकर नाथ योगी के सानिध्य में हुई बैठक

आगरा। चित्रकूट धाम कोठी मीना बाजार पर 26 और 27 मार्च को आयोजित होने वाले विशाल और दिव्य मेले की तैयारियों को लेकर बैठक सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकर नाथ योगी के सानिध्य में संपन्न हुई।

लीलाशाह की जयंती के बारे में दी जानकारी
बैठक में शंकरनाथ योगी जी ने युवा वर्ग को भगवान झूलेलाल मेले में जुटने का आह्वान किया, जबकि हेमंत भोजवानी ने मेले की तैयारियों की तथा गिरधारीलाल भगत्यानी ने स्वामी लीलाशाह की जयंती के बारे में जानकारी दी।
बैठक में इनका किया स्वागत
बैठक में योगी शंकरनाथ, हेमंत भोजवानी, सूर्य प्रकाश, जय प्रकाश धर्मानी, श्याम भोजवानी, जितेंद्र तिरलोकानी, भगवान अवतानी, प्रदीप बनवारी, मनीष हरजानी, सुनील कर्मचंदानी, गिरधारीलाल, घनश्याम खियानी, नरेश लखवानी, भरत मंगलानी, आकाश मुलानी सहित सिंधी यूथ क्लब, गुरु ठाकुरनाथ सेवा समिति आदि संगठनों का भी स्वागत किया गया।

Previous articleडीएम ने दौरेठा में भीम नगरी का किया स्थलीय निरीक्षण
Next articleडाक्टर सोप समूह की पहल 60 जरूरतमंदों का होगा निःशुल्क मोतियाबिंद आपरेशन