Home Agra News आगरा के क्रिकेट प्रेमी फैन पार्क में लेंगें IPL का मज़ा

आगरा के क्रिकेट प्रेमी फैन पार्क में लेंगें IPL का मज़ा

353
0
आयोजन की जानकारी देते जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन व सचिव प्रकाशेष कौशल और बीसीसीआई के अमित सिद्धेश्वर
आयोजन की जानकारी देते जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन व सचिव प्रकाशेष कौशल और बीसीसीआई के अमित सिद्धेश्वर
  • क्रिकेट प्रेमियों के लिए जीआईसी मैदान को दिया गया फैन पार्क स्टेडियम रूप
  • बीसीसीआई की अनूठी पहल बड़ी स्क्रीन पर होगा सीधा प्रसारण

आगरा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और यूपी क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर शहर के जीआईसी ग्राउंड में आईपीएल फैन पार्क का आयोजन करने जा रहे हैं। इसके लिए ख़ास तौर से बड़ी स्क्रीन लगाई गईं हैं जहाँ क्रिकेट प्रेमी बैठकर लाइव आईपीएल का मज़ा ले सकेंगें। जीआईसी ग्राउंड को अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का लुक दिया गया है जहाँ क्रिकेट प्रेमी आईपीएल क्रिकेट मैच का दो दिन छह और सात मई को लुत्फ़ उठा सकेंगे।

शुक्रवार को यह जानकारी विभव नगर स्थित होटल चाणक्य में एक पत्रकारवार्ता के दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन व सचिव प्रकाशेष कौशल और बीसीसीआई के अमित सिद्धेश्वर ने दी। जिला ओलिंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष जेएस फौजदार भी इस मौके पर मौजूद रहे।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि दो दिन 6 और 7 मई को जीआईसी मैदान पर बीसीसीआई की ओर से बड़ी स्क्रीन लगाई गईं हैं। जिसके जरिये क्रिकेट प्रेमी चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर बंगलुरू के मैच का सीधा प्रसारण देख सकेंगें। सात मई रविवार को गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपरजायंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का प्रसारण होगा। दोनों दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा। आईपीएल फैन पार्क में क्रिकेट प्रेमियों के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा। मैदान में दर्शकों को क्रिकेट के मैदान जैसा अनुभव देने के प्रयास रहेगा यहां कुछ खानपान स्टॉल्स भी लगवाई गईं हैं।

Previous articleहाई कोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि मामला सुनवाई के लिए वापस मथुरा भेजा
Next articleजहाँ शहर के माननीय और जिला अध्यक्ष नहीं बचा पाए अपनी साख, वहीं भाजपा जिला महामंत्री ने अपने वार्ड में दिलाई बम्पर जीत