Home Agra News नवनिर्वाचित 11 निर्दलीय पार्षदों की हुई बैठक, आगरा की बहुप्रतीक्षित मांगों को...

नवनिर्वाचित 11 निर्दलीय पार्षदों की हुई बैठक, आगरा की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर हुए लामबंद

86
0
  • नवनिर्वाचित 11 निर्दलीय पार्षदों की आगरा निर्माण मंच के साथ हुई बैठक
  • बैठक में निर्दलीय जीते पार्षदों का किया गया सम्मान
  • डॉ. मुनीश्वर गुप्ता के नेतृत्व में शहर के प्रवुद्धजनों ने लिया भाग

आगरा। रविवार को आगरा निर्माण मंच द्वारा एलोरा एनक्लेव में नगर निगम हेतु निर्दलीय जीते हुए पार्षदो का सम्मान किया गया इस मौके पर आगरा में बैराज, अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा, हाईकोर्ट बेंच जैसी बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर चिंतन किया गया। जिसमें मौजूदवक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। आपसी चर्चा के बाद एक जुट होकर शहर के विकास से जुड़े इन मुद्दों पर आबाज़ उठाने को लेकर आम सहमति बनी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ज्ञान प्रकाश रहे वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ. समीर कालरा रहे। डॉ. संजय चतुर्वेदी, डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ, डॉ. ओपी यादव, कृपालु किनकर महाराज ने निर्दलीय जीते पार्षदों का स्वागत किया। सत्यमेव जयते ट्रस्ट के मुकेश जैन, डीएलए प्रमुख अजय अग्रवाल, डॉ. मुनीश्वर गुप्ता, अजय रंगीला, मनीष अग्रवाल, वरिष्ठ नेता अरुण पाराशर द्वारा, पार्षद कंचन बंसल, मिथलेश मौर्य, प्रवेश पटेल, भरत शर्मा, हर्षित शर्मा, डॉ. लाल सिंह कुशवाह का माला और दुपट्टा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से साहित्यिक वरिष्ठ पत्रकार राजीव सक्सेना, आदर्श नंदन गुप्त, मधु भारद्वाज, सीपी राय, सत्यदेव पचौरी, कमलेश जाटव, धर्मेश यादव, वेद प्रकाश कुशवाह, प्रमोद कुशवाह, अशोक बंसल, भावना शर्मा, मंजू वार्ष्णेय, आनंद प्रकाश, भूपेंद्र भाटी, गौरव शर्मा उपस्थित रहे।

Previous articleमध्य प्रदेश में वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
Next article17 जून को होगा ‘ब्रज रत्न अवार्ड’ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला होंगें मुख्य अतिथि।