Home State मध्य प्रदेश में वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

मध्य प्रदेश में वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं

156
0

भिंड। भारतीय वायुसेना का एक विमान सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस. सक्सेना ने फोन पर एक न्यूज एजेंसी को बताया, ‘‘मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।’’ भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे।

Previous articleअंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया
Next articleनवनिर्वाचित 11 निर्दलीय पार्षदों की हुई बैठक, आगरा की बहुप्रतीक्षित मांगों को लेकर हुए लामबंद