Home Entertainment रश्मिका मंदाना-सारा तेंदुलकर के बाद ऐश्वर्या राय हुईं डीपफेक का शिकार, जानें...

रश्मिका मंदाना-सारा तेंदुलकर के बाद ऐश्वर्या राय हुईं डीपफेक का शिकार, जानें पूरा मामला

300
0

डीपफेक वीडियोज को लेकर इस वक्त खूब चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर पहले रश्मिका मंदाना का एक डीपफेक वीडियो तेजी से वायरल हुआ और उसके बाद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी इसके जाल में फंसीं। सेलेब्स के साथ ही साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स ने भी डीपफेक को लेकर चिंता जाहिर की और इस पर सख्त कानून लाने की अपील की। हालांकि इस बीच अब ऐश्वर्या राय बच्चन भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गई हैं। वीडियो में ऐश्वर्या (डीप फेक वीडियो), सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 के गाने ‘लेके प्रभु का नाम’ पर डांस करती दिख रही हैं।

क्या है ऐश्वर्या का डीपफेक वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिस में ऐश्वर्या राय नजर आ रही हैं। ये एक ट्रांजिशन वीडियो है, जिस में ऐश्वर्या पहले नॉर्मली जींस-टीशर्ट पहने दिखती हैं और ट्रांजिशन के बाद वो साड़ी में नजर आती हैं। वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का गाना लेके प्रभु का नाम गाना बज रहा है। बता दें कि ये डीप फेक वीडियो है और वीडियो में नजर आ रही लड़की ऐश्वर्या नहीं हैं।

अदिति पंडित का है वीडियो
अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखें तो आपको दो चीजें समझ आएंगी। पहला ये कि वीडियो में ऐश्वर्या राय का चेहरा एडिटिड है और दूसरा ये कि वीडियो में डांस भी सलमान के गाने पर नहीं है,यानी स्टेप्स किसी दूसरे गाने के हैं। अब आपको बताते हैं कि इस वीडियो में हकीकत में अदिति पंडित हैं, जो इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Previous articleकुमकुम भाग्य’ एक्ट्रेस को हुआ कैंसर, बाल्ड लुक वाली फोटो वायरल, पहचानना भी हुआ मुश्किल
Next article‘द आर्चीज’ का ट्रेलर देख गदगद हुए अमिताभ बच्चन, बांधे नाती अगस्त्य नंदा की तारीफों के पुल