Home Entertainment क्या होता है डीपफेक? कैसे बचा जा सकता है इससे? जानिए सबकुछ

क्या होता है डीपफेक? कैसे बचा जा सकता है इससे? जानिए सबकुछ

206
0

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल बहुत वायरल हुआ, जिसे लेकर अमिताभ बच्चन ने भी चिंता जाहिर की थी। दरअसल इंटरनेट पर रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो फर्जी है। यह एक डीपफेक वीडियो है। अब सवाल उठता है कि आखिर डीपफेक क्या है?

क्या होता है डीपफेक?
किसी रियल वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट कर देने को डीपफेक नाम दिया गया है, जिसे आप लोग यकीन मान लें। डीपफेक से वीडियो और फोटो को बनाया जाता है। इसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा लिया जाता है। इसमें वीडियो और ऑडियो को टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर की मदद बनाया जाता है। इसी डीपफेक से रश्मिका मंदाना का वीडियो बनाया गया।

रश्मिका मंदाना का वायरल वीडियो
रश्मिका के डीपफेस वीडियो पर अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की। दरअसल अभिषेक नाम के एक एक्स यूजर ने रश्मिका मंधाना के डीपफेक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि डीपफेक को रोकने के लिए लेकर भारत में तत्काल कानून दिशा-निर्देश बनाने की जरुरत है। उन्होंने बताया कि कैसे जारा पटेल के डीपफेक वीडियो को एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का बताकर वायरल किया जा रहा है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा का बिल्कुल, यह एक मजूबत कानूनी केस है। अमिताभ बच्चन के पोस्ट के बाद मामले में सरकार को सफाई देना पड़ी है।

सरकार को देना पड़ी सफाई
सरकार की तरफ से केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एक पर पोस्ट लिखकर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले सभी डिजिटल नागरिक की सुरक्षा और भरोसे को सुनिश्चित करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि डीपफेक लेटेस्ट और सबसे खरतनाक है। इसे डील करने की जरूरत है। मंत्री ने फर्जी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Previous articleग्लेन मैक्सवेल की पारी देखकर सचिन-विराट भी हुए हैरान, तारीफ में कह दी बड़ी बात
Next articleविश्व क्रिकेट में शुभमन और सिराज बने नंबर 1, खत्म हुई बाबर की बादशाहत, जानें कौन हैं टॉप 10