Home Entertainment क्या आपने पहचाना इस एक्ट्रेस को? अक्षय कुमार-रजनीकांत के साथ कर चुकी...

क्या आपने पहचाना इस एक्ट्रेस को? अक्षय कुमार-रजनीकांत के साथ कर चुकी हैं काम

420
0

बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम कर चुकीं कौन है यह विदेशी एक्ट्रेस जिसे नए लुक में देखने के बाद यूजर्स हॉलीवुड फिल्म ओपेनहाइमर के एक्टर किलियन मर्फी के नाम से बुलाया जा रहा है। मौजूदा साल में रिलीज हुई पॉपुलर हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ओपेनहाइमर’ का पूरी दुनिया में शोर हुआ था। ब्रिटिश मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस एमी जैक्सन किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं एमी लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं।

हाल ही में एमी जैक्सन ने अपना नया लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस फोटो में एमी के लुक को लेकर अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। एमी की इन फोटो को देखकर अब नेटिजंस एक्ट्रेस की तुलना ‘ओपनहाइमर’ मूवी फेम हॉलीवुड सुपरस्टार सिलियन मर्फी से कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके इस लुक को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। इन फोटो में एमी रेड कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। लेकिन एक्ट्रेस के मेकअप लुक और हेयर कट को देखकर नेटिजंस को हॉलीवुड एक्टर सिलियन मर्फी की याद आ गई है।

एमी जैक्सन की इन फोटो पर तमाम लोग कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ”ये तो एक दम मिलियन मर्फी की तरह दिखाई दे रही हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा है- ”ओपनहाइमर में आपने कमाल का काम किया।”

एक अन्य यूजर ने कहा है- ”मुझे नहीं पता कि ये आपका मेकअप है या फिर कोई सर्जरी, लेकिन सच में आप अपने मूल रूप में काफी ज्यादा हसीन दिखती हैं। आपका पिछला लुक 10/10 है, लेकिन आप इस तरह से सिलियन मत बनो। तुम बेहद खूबसूरत हो एमी, जिन्हें हमने फिल्मों में देखा है।” इस तरह से तमाम लोग एमी जैक्सन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Previous articleइस हीरोइन ने खोली बॉलीवुड की पोल, बताया कैसे जबरन कराते हैं कॉम्प्रोमाइज
Next articleआनंद महिंद्रा ने कनाडा को दिया झटका, बंद कर दी अपनी ये कंपनी