Home National अनंतनाग एनकाउंटर: सेना ने वीर जवानों का लिया बदला, लश्कर आतंकी उजैर...

अनंतनाग एनकाउंटर: सेना ने वीर जवानों का लिया बदला, लश्कर आतंकी उजैर खान को किया ढेर

104
0
सेना ने लश्कर कमांडर उजैर खान को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में बीते बुधवार से जारी मुठभेड़ खत्म हो गई है। जिले के कोकरनाग के गडूल के घने जंगल और पहाड़ी इलाके में सात दिन तक चला एनकाउंटर मंगलवार को पूरा हुआ है। हालांकि तलाशी अभियान जारी है। सुरक्षाबलों ने यहां दो आतंकियों को मार गिराया है। इन में लश्कर कमांडर उजैर खान भी शामिल है।

एडीजीपी पुलिस विजय कुमार ने बताया, ‘अब तक, लश्कर कमांडर उजैर खान का शव बरामद कर लिया गया है। वहां एक बड़ा क्षेत्र है जिसकी तलाश की जानी बाकी है। वहां बहुत सारे गैर-विस्फोटित गोले हो सकते हैं जिन्हें बरामद कर नष्ट कर दिया जाएगा। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे इस क्षेत्र में न जाएं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘लश्कर कमांडर उजैर खान के हथियार बरामद कर लिए गए हैं। उजैर के आलावा एक और आतंकवादी का शव मिला है।

सेना ने पहली बार एडवांस्ड ड्रोन हेरॉन मार्क-2 का इस्तेमाल किया
कोकेरनाग में सेना ने 16 सितंबर को पहली बार किसी आतंकी ऑपरेशन में अपने सबसे एडवांस्ड ड्रोन हेरॉन मार्क-2 को अटैक के लिए उतारा था। ड्रोन ने आतंकी को ढूंढ़कर उस पर ग्रेनेड फेंका, जिससे वह ढेर हो गया। साथ ही सुरक्षाबलों ने कोकेरनाग में आतंकियों का ठिकाना भी ध्वस्त कर दिया।
मुठभेड़ के दौरान तेज बारिश में भी हेरॉन काम करता रहा। ये ड्रोन पांच तरफ से गोली और ग्रेनेड एक साथ बरसा सकता है। इसे 15 किलोमीटर दूर से ऑपरेट कर सकते हैं।

Previous articleParineeti-Raghav Wedding: कब होगी मेहंदी, कहाँ होंगे सात फेरे, जानिए
Next articleकुली बने राहुल गाँधी, सिर पर उठाया यात्रियों का सामान