Home Entertainment big boss 13 का फाइनल होगा एक महीने के अंदर

big boss 13 का फाइनल होगा एक महीने के अंदर

2005
0

नयी दिल्ली। बिग बॉस 13′ का नया प्रोमो रिलीज हो चुका है। इसमें शो के होस्ट सलमान खान दर्शकों को नए सीजन से जुड़ी इंट्रेस्टिंग जानकारी देते दिख रहे हैं। इस प्रोमो में सलमान एक सैंड हाउरग्लास टाइमर में नजर आ रहे हैं। वह बताते हैं कि इस बार शो में कंटेस्टेंट के हाथ से समय रेत की तरह फिसलेगा।

सलमान ने बताया कि शो में इस बार चार सप्ताह में ही फिनाले हो जाएगा। हालांकि, आगे उन्होंने यह भी हिंट दी कि यह शो का अंत नहीं होगा बल्कि इसके बाद नए ट्विस्ट के साथ यह शो आगे बढ़ेगा, जिसमें कंटेस्टेंट को नई चुनौतियों को सामना करना होगा।
बता दें कि, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि इस बार ‘बिग बॉस’ में कौन-कौन कंटेस्टेंट बनेगा। इस बीच ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सीजन 13 में सभी कंटेस्टेंट्स सिलेब्रिटी होंगे और इस बार पिछले सीजन की तरह किसी कॉमनर को जगह नहीं दी जाएगी। शो के एक प्रोमो में भी इसी तरह ही हिंट मिलती दिख रही है।
माना जा रहा है कि यह रिऐल्टी शो सितंबर के महीने के अंत तक या फिर अक्टूबर 2019 तक शुरू हो जाएगा। हालांकि, इसकी फिलहाल ऑफिशल तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

Previous articleजल्द लॉन्च होने जा रही है OnePlus TV
Next articleअगर गलत अकाउंट मै पैसे भेजे, यूं पाएं वापस