Home Entertainment ईशा मालवीय ने एल्विश यादव को भी दिया धोखा? बोले- शो में...

ईशा मालवीय ने एल्विश यादव को भी दिया धोखा? बोले- शो में जा रहा हूं जल्दी

242
0

एल्विश यादव, बिग बॉस 17 को काफी फॉलो कर रहे हैं। वह शो के शुरुआत से इस शो और कंटेस्टेंट्स पर अपनी बात रखते हैं। अब एल्विश ने ईशा मालवीय को लेकर ऐसा कमेंट किया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शो में आप देख ही रहे हैं कि अभिषेक कुमार, ईशा और समर्थ जुरेल का लव ट्रायएंगल चल रहा है। इसी बीच एल्विश ने वीडियो शेयर कर बताया कि ईशा ने उन्हें धोखा दिया है जिसे सुनकर सब हैरान हैं।

क्या बोले एल्विश एल्विश ने दरअसल, इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वह कहते हैं, दोस्तों आप सभी से एक जरूरी बात आपसे शेयर करनी है कि ईशा ने मुझे भी धोखा दिया है और मैं अब बिग बॉस में जा रहा हूं बात करने। ईशा मैं आ रहा हूं।

इसके बाद एल्विश ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह दुखी वाले एक्सप्रेशन दे रहे हैं और लिखा कि ईशा मुझे अपना लो। एल्विश के वीडियो पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी एल्विश के कॉमेडी की तारीफ कर रहे हैं।

ईशा को बताया दीपिका से बेहतर वहीं इससे पहले एक वीडियो में एल्विश तीनों कंटेस्टेंट के लव ट्रायएंगल पर बात करते हुए ईशा को दीपिका से बेहतर कहते हैं। वह बोलते हैं कि मैं शो में देख रहा हूं कि ईशा, अभिषेक और समर्थ का लव ट्रायएंगल चल रहा है। हालांकि ईशा ने मना कर दिया है कि वह किसी के साथ नहीं हैं। मुझे लगता है कि वह दीपिका से तो बेहतर ही हैं।

Previous articleकरवा चौथ की कथा के बिना अधूरा है व्रत, जानें मां करवा की कहानी
Next articleमोहम्मद शमी का पंच, श्रेयस के 6 छक्के, सेमीफइनल में पहुंचा भारत