Home Agra News BJP ने पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को बनाया महापौर प्रत्याशी

BJP ने पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को बनाया महापौर प्रत्याशी

290
0

आगरा। भाजपा संगठन ने अटकलों और अफवाहों को विराम लगाते हुए रविवार शाम मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशियों सूची जारी कर दी। पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को आगरा मेयर प्रत्याशी बनाया गया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में वह आगरा ग्रामीण से विधायक चुनी गई थीं। इसके अगले चुनाव में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। आगरा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से बेबी रानी मौर्य को चुनाव मैदान में उतारा गया था, वह योगी सरकार 2.0 में कैबिनेट मंत्री हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है कि हेमलता दिवाकर को मेयर पद का प्रत्याशी बनाकर भाजपा ने दिवाकर और कुशवाहा समाज को खुश करने का प्रयास किया है। हेमलता दिवाकर के पति कुशवाहा हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों ही समाज से भाजपा को अच्छे परिणाम की उम्मीद है। कुशवाहा समाज कई विधानसभाओं में निर्णायक भूमिका में है।

Previous articleदिव्य होगा श्रीराम कथा, कोठी मीना बाजार स्थित कथा स्थल पर हुआ भूमि पूजन
Next articleलोकसभा चुनाव- क्या मुद्दा बनेगा ‘राम मंदिर’?