Home MOST POPULAR ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी साथ की अक्षरधाम मंदिर में...

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पत्नी साथ की अक्षरधाम मंदिर में पूजा

82
0

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने आज अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन और पूजन किया। इस दौरान दंपति को मंदिर की प्रतिकृति भी सौंपी गयी। दोनों ने मंदिर प्रांगण में हाथ जोड़ कर तस्वीर भी खिंचवाई। सुबह जब ऋषि सुनक अपनी पत्नी के साथ मंदिर पहुँचे उस समय हल्की हल्की बारिश हो रही थी और मौसम काफी सुहावना था। हम आपको बता दें कि ऋषि सुनक का भारत में आगमन पर भी जय सियाराम कहकर स्वागत किया गया था। ऋषि सुनक पिछले दिनों जब लंदन में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए थे तब भी उन्होंने कहा था कि मैं यहां एक प्रधानमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक हिंदू के रूप में आया हूँ। हाथ में सदैव कलावा बांधे रखने वाले ऋषि सुनक अपनी हिंदू पहचान को लेकर हमेशा गर्व करते हैं और उनके परिवार की ओर से लंदन के मंदिर में वार्षिक भंडारा भी करवाया जाता है। ऋषि सुनक ने एक बार एक साक्षात्कार में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा भी था कि मुझे हिंदू होने पर गर्व है।

जहां तक अक्षरधाम मंदिर में उनके दर्शन और पूजन की बात है तो आपको बता दें कि वह यहां निर्धारित समय से ज्यादा समय तक रुके हालांकि उनके और भी कार्यक्रम निर्धारित थे। ऋषि सुनक की यात्रा के बारे में मंदिर के निदेशक ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि उनकी पूजा बहुत देर तक रही और जो उनके साथ रहे वे कह रहे थे कि हमारे पास समय कम हैं लेकिन हम उनको कैसे रोक सकते थे? उन्होंने श्रद्धा के साथ पूजा की… हमने उनको अक्षरधाम मंदिर दिखाया और उनको एक मॉडल भी दिया जिससे उनको मंदिर की याद रहे। उन्होंने बताया कि उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं जिनको हमने उपहार भी दिए। ज्योतिंद्र दवे ने बताया कि ऋषि सुनक एकदम श्रद्धावान इंसान हैं। एक प्रश्न के उत्तर में दवे ने कहा कि सनातन धर्म में उनकी गहरी आस्था नजर आई क्योंकि हमने जो आज देखा वह एक दम पूर्ण रूप से सच बात है। उनकी आंखों, क्रियाओं में जो प्रेम, भक्ति थी वह सच में एक भक्त की थी। एक राजकीय नेता की नहीं थी। एक प्रधानमंत्री की नहीं थी।

हम आपको यह भी बता दें कि दिल्ली पुलिस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के अक्षरधाम मंदिर दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे। मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिये गये थे और जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जा रहे हैं।

Previous articleजी20 समिट: भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप के बीच बनेगा इकोनॉमिक कॉरिडोर
Next articleभारत-अमेरिका की दोस्ती मजबूत होती देख तिलमिलाया ड्रैगन