Home National CAA पर फिर सड़क पर JNU के छात्र, मंडी हाउस में जुटे,...

CAA पर फिर सड़क पर JNU के छात्र, मंडी हाउस में जुटे, मार्च की तैयारी

814
0

नई दिल्ली। जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा के विरोध में आज मंडी हाउस से एचआरडी मंत्रालय तक मार्च की जाएगी। छात्र पैदल मार्च करने पर अड़े हुए थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बसों से प्रदर्शन के लिए मंडी हाउस जाने को कहा है। छात्र बसों में बैठकर मंडी हाउस पहुंच रहे हैं।

मंडी हाउस में धारा 144 लागू
मंडी हाउस पर प्रदर्शनों के चलते पूरे लुटियन जोन का ट्रैफिक बाधित रहेगा। पुलिस की मानें तो मंडी हाउस से मानव संसाधन मंत्रालय तक जाने के लिए फिरोज शाह रोड लिया जाएगा, जिसके कारण कनॉट प्लेस तक जाने वाले लगभग रास्ते बंद रहेंगे। मंडी हाउस में धारा 144 लागू कर दी गई है। लेफ्ट के नेता वृंदा करात और सीताराम येचुरी मंडी हाउस पहुंच गए हैं।

जेएनयू वीसी को पद से हटाने की मांग
सूत्रों की मानें तो रविवार को जेएनयू में हुई हिंसा के बाद से लेफ्ट से जुड़े छात्र संगठनों ने जेएनयू वीसी एम जगदीशन कुमार को पद से हटाने की मांग की है, तो वहीं पुलिस पर कथित गुंडों के साथ मिलकर जेएनयू में हंगामा करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जेएनयू में छात्रों के रजिस्ट्रेशन को लेकर बवाल हुआ था, जो पिछले शुक्रवार से चल रहा है। पूरे कैंपस में पढाई लिखाई बंद है और कैंपस लेफ्ट-राइट में बंटकर रह गया है।

योगेंद्र यादव का ट्वीट, होगा चर्चा का आयोजन
स्वराज इंडिया पार्टी के नेता योगेंद्र यादव ने ट्वीट करके बताया कि दोपहर 3 बजे साबरमती कैंटीन मेस में एक चर्चा का आयोजन किया गया है, जिसके जरिए छात्रों को उस हिंसा वाले दिन के दर्दनाक ट्रॉमा से बाहर निकालने की कोशिश होगी। शाम को 7:30 बजे जामा मस्जिद के गेट पर प्रदर्शन होने की बात कही जा रही है, तो वहीं रात में 8 बजे मौजपुर से जाफराबाद तक कैंडल मार्च होगा।

Previous articleनागरिकता कानून को लेकर अमित शाह और योगी आदित्यनाथ जायेंगे बिहार
Next articleजेएनयू में दीपिका पादुकोण की विजिट पर स्मृति ईरानी ने घेरा