Home Entertainment Chhichhore ने कमाए पहले दिन इतने करोड़ ?

Chhichhore ने कमाए पहले दिन इतने करोड़ ?

814
0

नयी दिल्ली। फिल्ममेकर नीतेश तिवारी की फिल्म छिछोरे शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है और फिल्म को हर तरफ तारीफ मिल रही है। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई की, यह ऑफिशल जानकारी आनी बाकी है। तब तक हम आपको पहले दिन की लगभग कमाई का आइडिया दे देते हैं।

BoxofficeIndia.com के मुताबिक छिछोरे का कलेक्शन 6.75 से 7 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने धीमी शुरुआत की थी लेकिन शाम तक रफ्तार पकड़ ली।
फिल्म दर्शकों को उनके पुराने कॉलेज के दिन याद दिलाती है और स्टोरी की काफी तारीफ भी हो रही है। फिल्म का प्लॉट जीवन के दो प्लॉट्स के इर्द-गिर्द घूमता है।
इस फिल्म में वरुण शर्मा, नवीन पोलिशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे मुख्य किरदार निभा रहे हैं।

Previous articleअनन्या पांडे ने आखिर क्यों कहा कार्तिक आर्यन को हब्शी
Next articleस्मलगरों से लेकर अफजल गुरु तक, ये हैं राम जेठमलानी के 20 बड़े मुकदमे