
- जीडी गोएनका जूनियर विंग में आगरा टीचर्स क्लब ने गोएनका गॉट टैलेंट का किया आयोजन
- कार्यक्रम में फैंसी ड्रैस, ड्राइंग व कलरिंग, सुलेख टेलैंट प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
आगरा। जीडी गोएनका जूनियर विंग में आगरा टीचर्स क्लब ने गोएनका गॉट टैलेंट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में फैंसी ड्रैस, ड्राइंग व कलरिंग, सुलेख टेलैंट प्रदर्शन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।
प्रतिभागियों को किया सम्मानित
कार्यक्रम में विनीता मित्तल, श्रुति सिन्हा, गुंजन गर्ग निर्णायक मंडल में रहीं। विजेताओं को ट्राफियां और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। गोएनका जूनियर विंग यूनिट इंचार्ज निवेदिता महाजन ने बताया कि गोएनका समय समय पर इस तरह के आयोजन करता रहता है। एजूकेशन बाक्स के लव अग्रवाल, जूनियर विंग से विभा अरोरा, दिव्या चतुर्वेदी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिल्पी गोयल ने किया।