Home Regional प्रिल्यूड स्कूल में यूकेजी छात्रों के प्रवेश पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

प्रिल्यूड स्कूल में यूकेजी छात्रों के प्रवेश पर हुआ रंगारंग कार्यक्रम

78
0
  • नेचर द ओनली सेवियर थीम पर किया ग्रेजुएशन समारोह व ग्रांड पेरेंट्स डे का आयोजन
  • विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने छात्रों को औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पर दिए आशीर्वाद

आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग में किंडर गार्डन बाल विहार के छात्रों के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को अविस्मरणीय बनाने हेतु मंगलवार को ग्रेजुएशन समारोह तथा ग्रांड पेरेंट्स डे का आयोजन नेचर द ओनली सेवियर थीम पर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में स्त्री विशेषज्ञ डॉ. जयदीप मलहोत्रा और विशिष्ट अतिथि चीफ फूड सेफ्टी ऑफिसर राजेश गुप्ता, फूड सेफ्टी ऑफिसर बसंत गुप्ता रहे।

मनभावन प्रस्तुति भी सराहनीय
सत्र 2023-24 में नर्सरी में सबसे पहले दाखिला लेने वाली छात्रा रितिका सक्सैना के दादा-दादी, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व श्याम बंसल, प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव तथा प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को गाउन व कैप पहनाकर यूकेजी से कक्षा एक में प्रवेश का प्रमाणपत्र डिग्री के रूप में दिया गया। एलकेजी और यूकेजी के छात्रों की मनमोहक प्रस्तुति ने सभी को आनंदित कर झूमने के लिए विवश कर दिया। समारोह में नौनिहालों की माताओं दीपा, शीतल, नेहा, सोनी, महक, सोनम, शिवानी, सीमा, अनु, अंजलि, खुशबू, प्रियंका और आयुषि की मनभावन प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

विद्यार्थियों की प्रकृति की पूजा सराहनीय
मुख्य अतिथि डॉ. जयदीप मलहोत्रा ने प्रिल्यूड को संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु उसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में मैंने यहाँ के विद्यार्थियों को प्रकृति की पूजा करते हुए देखा है जो वाकई पर्यावरण संरक्षण एवं समाज हित में एक पुनीत कार्य है। निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल ने छात्रों को औपचारिक शिक्षा में प्रवेश के अवसर पर हार्दिक शूभकामनाएँ और आशीर्वाद दिया।

शिक्षकों को किया सम्मानित
विद्यालय के फीनिक्स सदन को हाउस ऑफ द इयर ट्रॉफी प्रदान की गई। डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए शिक्षकों नरेंद्र कुशवाह, सोनू,गौरी, मन, अंतरिक्षा, पूजा, गीता, ऋतु, पारितोष, नेहा, भारती, रुचि, पलक, आनंद, ग्यासुद्दीन, सुनीत, रश्मि, बबीता, अलका, अभिषेक, प्रीति और सबीने को पुरस्कृत किया गया।

Previous articleआगरा में हुआ एमएसएमई का राष्ट्रीय सेमीनार, जुटे उत्तर भारत के आधा दर्जन से अधिक प्रदेशों के उद्यमी
Next article आयुक्त ने की मण्डल स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक, शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के दिए निर्देश