Home Regional सराहनीय : मां को ताजमहल दिखाने स्ट्रैचर पर लेकर पहुंचा

सराहनीय : मां को ताजमहल दिखाने स्ट्रैचर पर लेकर पहुंचा

99
0
  • स्ट्रैचर पर लेटे-लेटे ही ताजमहल का किया दीदार, बेटे-बहू के साथ एएसआई स्टाफ की सराहना की
  • मां की इच्छा को पूरा करने के लिए 1000 किमी दूर गुजरात के कच्छ से आगरा आया
  • 32 साल से कमर की समस्या से ग्रसित रजिया बेन व्हीलचेयर पर है, सफल नहीं हुआ कमर का ऑपरेशन

आगरा। गुजरात के कच्छ के मुंदरा कस्बा में रहने वाले इब्राहिम सोमवार को अपनी मां की इच्छा पूरी करने के लिए 1000 किमी दूर व्हील चेयर पर ताजमहल लेकर पहुंचा। यहां उन्होंने स्ट्रैचर पर लेटे-लेटे ही ताजमहल का दीदार किया। ताज देखने के बाद वह खुश हो गईं। यहां पर एएसआई के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें ताज दिखाने में काफी मदद की। बेटे के इस प्रयास की सभी ने तारीफ की।
मां के लिए विशेष स्ट्रैचर तैयार करवाया
इब्राहिम ने बताया कि उनकी मां रजिया बेन 32 साल से कमर की समस्या से ग्रसित हैं। उनका कमर का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन, ऑपरेशन सफल नहीं हुआ। उसने बताया कि मां ने इच्छा जताई थी कि वो ताजमहल देखना चाहती हैं। मां की इच्छा पूरी करने के लिए ऐसे में विशेष स्ट्रैचर तैयार करवाया, के बाद सफर शुरू किया। इब्राहिम ने बताया कि उनकी मां पिछले 32 वर्षों से इसी अवस्था में हैं। यहां तक की वह बैठ भी नहीं पाती हैं। इस वजह से उन्होंने व्हीलचेयर पर स्ट्रेचर को फिट कराया। वह कहीं भी जाते हैं तो उन्हें स्ट्रेचर पर ही ले जाते हैं।

Previous articleप्रकृति के रंग संगीत के संग में खूब झूमें लोग
Next articleदेहरी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना