Home Regional नूंह हिंसा मामला: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, धारा 144...

नूंह हिंसा मामला: कांग्रेस विधायक मामन खान गिरफ्तार, इंटरनेट बंद, धारा 144 लागू

156
0

हरियाणा: नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। आज कांग्रेस विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पुलिस शुक्रवार सुबह 11 बजे के बाद आरोपित विधायक को अदालत में पेश कर सकती है, जिसके चलते पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।

धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद
नूंह जिले में कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में तनाव, हिंसा, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान न पहुंचे इसलिए धारा 144 लगाने का फैसला लिया गया है। वहीं भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों न फैलें इसलिए इंटरनेट सेवाओं 2 दिन तक को बंद किया गया है। लोगों को आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। शुक्रवार को जुमे की नमाज घर में ही अदा करने का निर्देश जारी किया गया है। मामन खान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एहतियातन तौर पर सारी पाबंदिया लगाई है।

Previous articleमुंबई एयरपोर्ट पर प्राइवेट प्लेन क्रैश, दो हिस्सों में टूटा विमान
Next articleगद्दार मुखबिर की वजह से हुआ अनंतनाग अटैक, जाल बिछाकर किया गया हमला