Home Blog Corona Virus संकट पर हृदय को झकझोर देने वाली ये कविता आप...

Corona Virus संकट पर हृदय को झकझोर देने वाली ये कविता आप भी सुनें

1540
0

राजकुमार उप्पल। आज देश कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से जूझ रहा है। लाखों जिंदगियां निगल चुके इस भयानक वैश्विक महामारी में संकट के ऐसे दौर में मेरे हृदय से कुछ विचार एक काव्य रचना के रूप में निकले जिन्हें आपके सामने रख रहा हूँ उम्मीद है आपको पसंद आएगी ….

चीन की गलती की सजा भुगत रहा संसार,
हर इंसान हो गया बेबस और लाचार।
सूनी हो गए सड़क मोहल्ले सहम गए सब लोग,
दुनिया भर में फैल गया कोरोना का रोग।
मेरा भारत देश देखो कितना हुआ वीरान,
दुनिया घरों में कैद हुई तनहा हुआ इंसान ।
तबलीगी जमातिओ ने कर दिया बंटाधार ,
मानवता के इन दुश्मनों को अब कर दो आर या पार।
इटली फ्रांस स्पेन अमेरिका हो गए लाचार ,
दुनिया भर में आज मची है देखो हाहाकार ।
कैद घरों में बैठे बैठे हो गए सब बोर ,
किसी ने ना सोचा था आएगा ऐसा भी दौर।
ना जाने यह लॉकडाउन अभी क्या-क्या रंग दिखाएगा,
कोई खा खाकर मरेगा कोई बिना खाए मर जाएगा ।
यूं तो खाने वाले खा रहे घर बैठे पकवान,
लेकिन गरीबों की फसी आज हलक में जान ।
पर चाहे कुछ भी हो भैया घर में रहना मजबूरी है ,
लाखों की जान बचाने को लॉक डाउन जरूरी है ।
मंदिरों में लगे हैं ताले कैसे दिन है आए,
देखें कितने दिन भक्तों के बिन तू भी रह पाए।

Previous articleसस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है वेब सीरीज “शी”
Next articleयोगी सरकार का बड़ा फैसला यूपी के 15 जिलों की हॉट स्पॉट लोकेशन हुईं पूरी तरह से सील