Home Regional Galgotia University में हुआ देश की पहली इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप 3000...

Galgotia University में हुआ देश की पहली इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप 3000 का आयोजन

134
0

जेवर। जेवर विधानसभा में स्थित गलगोटिया यूनिवर्सिटी में देश की पहली सोलर व इलेक्ट्रिक व्हीकल चैंपियनशिप 3000 सीजन 1 और ई बाइक चैलेंज सीजन 3 का आयोजन किया गया। जहां पुणे की पिंपरी यूनिवर्सिटी और गलगोटिया यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तैयार की हैं, जिसका 18 अप्रैल 2023 को जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ श्री ध्रुव गलगोटिया के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि “हम चाहते हैं कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को एक अच्छा भविष्य, खूबसूरत पृथ्वी और साफ सुथरा पर्यावरण दे कर जाएं, जिसके लिए हमें शीघ्र ही अपने जीवन में बदलाव लाना होगा, क्योंकि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सिर्फ आज की ही नहीं बल्कि हमारे भविष्य की भी जरूरत हैं।”

इस मौके पर गलगोटिया यूनिवर्सिटी के सीईओ ने कहा कि “पर्यावरण हित के लिए छात्र-छात्राओं का यह कदम सराहनीय है।” पिंपरी यूनिवर्सिटी पुणे के छात्रों ने अपने द्वारा तैयार की गई सोलर कार की खूबियों के बारे में विधायक को विस्तार से बताया। देश की दर्जनों यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

Previous articleलोकसभा चुनाव- क्या मुद्दा बनेगा ‘राम मंदिर’?
Next articleशॉर्ट सर्किट से जूता फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक