
अम्बेडकर जयंती पर शोभायात्रा के आयोजन की व्यवस्थाओं को परखा
आगरा। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने मंगलवार को भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को शोभायात्रा के आयोजन हेतु ग्राम पंचायत दौरेठा भीम नगरी का भौतिक निरीक्षण किया।डॉ. भीमराव अंबेडकर की विशाल जन्मोत्सव शोभायात्रा की समिति द्वारा 14 अप्रैल 2023 को सायं 5 बजे से अम्बेडकर भवनए कटरा गड़रियानए टीला शेख मन्नू एवं नाला काजी पाड़ा पर निकाली जायेगी। इसको लेकर ही डीएम ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भीम नगरी में शोभायात्रा के आयोजन के संबंध में लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने को जल निगम, डूडा, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम व ग्राम पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकन्डन, एसडीएम सदर परिक्षित खटाना, अपर नगर आयुक्त एवं डीपीआरओ सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहेे।