Home Agra News Agra: चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हमला, JE घायल

Agra: चेकिंग के दौरान विद्युत विभाग की टीम पर हमला, JE घायल

74
0

फतेहाबाद। आगरा के फतेहाबाद इलाके में बुधवार सुबह विद्युत चोरी रोकने के लिए गई टीम पर हमला बोल दिया गया। जिसमें अवर अभियंता घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल भेजा गया है। अवर अभियंता राजकुमार की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
घटना बुधवार सुबह लगभग पांच बजे की है जब एसडीओ मनीष कुमार, जेई राजकुमार अपनी टीम और थाना पुलिस के साथ विद्युत चोरी को रोकने के लिए रवाना हुए थे। उनकी टीम जब बाह रोड स्थिति परिहार हाउस वाली गली मे एक घर के बाहर पहुंची तो उन्होंने पाया कि एक मकान पर दो केबल पडी हुई हैं। जिसमें एक कनेक्शन वाली केबल थी तथा दूसरी केबल से बिजली की चोरी वाली थी।

जब टीम इसका वीडियो बना रही थी तभी उस घर के लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग की टीम के साथ मारपीट की और सभी के मोबाइल फोन छीन लिए। घटना में जेई राज कुमार को चोटें आईं है। टीम ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई। पुलिस ने घायल जेई को अस्पताल भेजा।

चेकिंग करने गयी टीम में ये रहे शामिल
उपखंड विद्युत अधिकारी मनीष कुमार, अवर अभियंता राजकुमार, आकाश कर्मचारी रमेश बाबू, पुष्पेंद्र, जितेंद्र, चंन्द्रपाल,अशोक, रामनरेश तथा फतेहाबाद पुलिस थी। अवर अभियंता राजकुमार की तहरीर पर महेश पुत्र पदमसिंह और उसके बेटे आकाश के विरुद्ध धारा अभियोग में मामला पंजीकृत कराया गया है।

Previous articleपीएम मोदी ने I.N.D.I.A पर बोला हमला, कहा ‘घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है’
Next article‘कोहली के दुश्मन’ की ODI टीम में वापसी, फैंस बोले ‘अब आएगा मज़ा’