Home Entertainment एक शो से चमकी किस्मत, यूटूबर ने दुबई में खरीदा करोड़ों का...

एक शो से चमकी किस्मत, यूटूबर ने दुबई में खरीदा करोड़ों का घर

139
0

गुरुग्राम के एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद लगातार सुर्खियो में बने हुए हैं। उर्वशी रौतेला के साथ उनका नया गाना हम तो दीवाने रिलीज हो चूका है और फैंस के बीच खूब पॉपुलर हो रहा है।
एल्विश अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग बनाया है। जिसमें वो दुबई गए हैं और इसमें उन्होंने ये बताया है कि उन्होंने दुबई में अपना घर ले लिया है। इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये आलिशान घर दो फ्लोर का है। घर की बालकनी से काफी शानदार व्यू भी दिख रहा है।

कौन हैं एल्विश यादव?
एल्विश यादव एक मशहूर यूटूबर हैं। वह यूट्यूब चैनल पर कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों का दिल जीतते हैं। उनके यूट्यूब पर 14.2 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर हैं। 29 अप्रैल 2016 में उन्होंने यूट्यूब की दुनिया में पहला कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बिग बॉस ओटीटी-2 का विनर बनकर एक बड़ी मिसाल कायम कर दी है। एल्विश ने इतिहास रचने के साथ शो का मौसम ही बदल डाला।

Previous articleElvish-Urvashi के गाने ने रिलीज होते ही तोड़े रिकॉर्ड, सिर्फ कुछ घंटे में मिले इतने व्यूज
Next articleसुधीर चौधरी से रुबिका लियाकत तक इन 14 एंकर को INDIA ने किया ब्लैकलिस्ट, देखें पूरी खबर