
आगरा। सरीन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश और एक पहल बी आर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के सहयोग से 17 मार्च को दयालबाग स्थित खेलगाँव स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को एक पहल स्कूल में आयोजको ने कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया ।
आयोजक डवी सरीन ने बताया कि इस खेलकूद प्रतियोगिता में आगरा के क़रीब 20 प्राथमिक विद्यालय के 350 छात्र – छात्राएँ प्रतिभाग कर रहे हैं। इस खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास के प्रति उत्साह जागृत करना है।
एक पहल के महासचिव मनीष राय ने बताया कि अंतर प्राथमिक सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के मध्य विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित करी जा रही हैं । जिसमे 100 मी. दौड़, मी. दौड़, नींबू चम्मच दौड़, थैला दौड़, टांगों वाली दौड़, संतुलन दौड़, मेंढक कूद दौड़, रस्साकसी आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायेगा।