Home National ‘POK अपने आप भारत के अंदर आएगा’, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने...

‘POK अपने आप भारत के अंदर आएगा’, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिया बड़ा बयान

193
0

केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर किया कटाक्ष
कहा- मानसरोवर यात्रा पर नॉनवेज खाकर गए

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वी.के. सिंह ने पीओके को लेकर बड़ा बयान दिया है। वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (POK) कुछ वक्त बाद अपने आप भारत में मिल जाएगा। राजस्थान के दौसा में जब उनसे पूछा गया कि लोगों ने मांग की है पीओके को भारत में विलय किया जाए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘पीओके अपने आप ही भारत में विलय हो जाएगा, कुछ समय इंतजार करें’। ये जवाब वी.के सिंह ने पीओके के शिया मुसलमानों की भारत के लिए सड़कें खोलने की मांग के बारे में पूछे जाने पर दिया।

प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता कांग्रेस सरकार के राज में बदहाल कानून व्यवस्था, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी से पूरी तरह परेशान है। इसलिए भाजपा को जनता के बीच जाकर उनकी बात सुनने के लिए परिवर्तन संकल्प यात्रा निकालनी पड़ी है। इस यात्रा में जनता पूरा साथ दे रही है। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टी कांग्रेस और उनके नेताओं पर निशाना साधने के साथ पीओके पर भी बात की।

‘कैलाश मानसरोवर में नॉनवेज खाकर गए थे राहुल गांधी’

दौसा में बीजेपी की परिवर्तन संकल्‍प यात्रा के दौरान वीके सिंह ने हिंदुत्व के मुद्दे पर राहुल गांधी की ओर से हाल में दिए गए बयानों को लेकर कहा, ‘जो व्यक्ति भारत में पेंट-टीशर्ट और विदेश में जाकर कुर्ता-पायजामा पहने, उसके लिए क्या कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जनेऊ पहना, मंदिर जाकर घंटी बजाई। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने से पहले नॉनवेज खाकर गए। ऐसे में जिन्हें पता ही नहीं है कि धर्म क्या होता है, उनके लिए कुछ नहीं बोला जा सकता।

Previous articleसीएचसी में एमएनसीयू वार्ड का बेबीरानी मौर्या ने किया उद्घाटन। गोद भराई की रस्म के साथ बांटी पोषण किट बांटी
Next articleअंगदान की मुहिम को अप्सा का मिला साथ, केंद्रीय मंत्री के प्रयासों को सराहा