Home Entertainment गाजियाबाद ओपुलेंट मॉल में फिर होगा फैशन का महा मुकाबला

गाजियाबाद ओपुलेंट मॉल में फिर होगा फैशन का महा मुकाबला

570
0

गाजियाबाद। भावना फेस मैजिक कम्पनी गाजियाबाद में फिर से फैशन का महा आयोजन करने जा रहे हैं, आयोजक पुलकित सम्राट के अनुशार इस फैशन शो में चार वर्ग होंगे और विजेताओं को उनकी संस्था सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे आने में मदद करेगी।
बी ऍफ़ एम् की संस्थापक भावना गर्ग ने बताया की इस कार्यक्रम की तैयारी बीते कई महीनो से चल रही हैं और हर बार की तरह इस बार भी कुछ ख़ास होगा उन्होंने बताया की कई ऑडिसन्स के बाद चुने प्रतिभागी को रैंप के लिए उन्होंने तैयार किया है। इस कार्यक्रम का फाइनल 28 मार्च को गजियाबाद के ओपुलेंट मॉल में होगा जिसमे देश की और भी कई अन्य हस्ती शिरकत करेंगी।

Previous articleझूलेलाल मेले में दिखेगी सिंधी कला, संस्कृति की झलक
Next articleसड़क निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमि पूजन
Avinash A Verma, who is active in the field of journalism. Mr. Verma works as a theater artist, video editor and voice over artist and has gained a reputation in many stage shows, cultural programs, documentaries and social organizations.