Home Sports हार्दिक पांड्या की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता! अचानक हो...

हार्दिक पांड्या की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता! अचानक हो सकता है मायूस

149
0

इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में मुश्किल हालात में बेहतरान बल्लेबाजी करने वाले सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी के बाद अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं, जबकि पिछले कुछ मैचों में बल्ले से अच्छा नहीं कर पा रहे श्रेयस अय्यर को बाहर होना पड़ सकता है. सूर्यकुमार यादव के टैलेंट और मजबूत मानसिकता पर किसी को शक नहीं है, लेकिन टी20 फॉर्मेट में अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से धाक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने लंबे समय तक वनडे में निराश किया है.

हार्दिक पांड्या की वापसी से कटेगा इस खिलाड़ी का पत्ता!
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम जब मुश्किल परिस्थिति में थी तब मुंबई के इस बल्लेबाज ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ धैर्य से बल्लेबाजी कर अपने बदले हुए रुख का परिचय दिया. सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 47 गेंदों में 49 रनों की पारी खेल प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह मजबूत की. सूर्यकुमार यादव की इस पारी ने श्रेयस अय्यर के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. हार्दिक पांड्या टखने की चोट से उबर कर वर्ल्ड कप के आखिरी कुछ मैचों में वापसी कर सकते हैं.

सूर्यकुमार यादव बड़े शॉट खेलने में माहिर
सूर्यकुमार यादव को मैदान के चारों ओर सहजता से बड़े शॉट खेलने के लिए जाना जाता है. वनडे क्रिकेट में उन पर स्ट्राइक रोटेट (दौड़ कर रन बनाने) करने में विफल रहने का आरोप लगता रहा है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 19 बार एक रन चुराए. भारत के पूर्व विकेटकीपर और कमेंटेटर दीप दास गुप्ता ने कहा, ‘वह आकलन करने में सफल रहा था कि इस पिच पर 280 से आस-पास का स्कोर खड़ा करना मुश्किल होगा और प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती देने के लिए 240 रन काफी होंगे. उसने इस बात को ध्यान में रखकर अपने खेल में बदलाव किया.’

Previous articleनहीं बिक रहे ‘तेजस’ के टिकट, देशभर में 50% शो हुए कैंसिल
Next articleकरवा चौथ की कथा के बिना अधूरा है व्रत, जानें मां करवा की कहानी