Home International ICC World Cup : भारत बनाम बारिश

ICC World Cup : भारत बनाम बारिश

442
0

नई दिल्ली। आज यानी शनिवार को भारतीय टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। इस टूर्नमेंट में भारतीय टीम ने तीन मुकाबले जीते है जबकि न्यू जीलैंड के खिलाफ मैच बारिश के चलते रद्द होने के कारण उसे एक अंक मिला। टीम इंडिया के लिए अफगानिस्तान कोई ज्यादा बड़ी चुनौती नै होनी चाहिए क्यूंकि दोनों टीमों के बीच अभी तक दो मुकाबले हुए है पहला 2014 में एशिया कप में हुआ मुकाबला जो भारत ने जीता था तो वहीं 2018 में दुबई में हुए एशिया कप में दोनों टीमों का मुकाबला टाई रहा था।

मौसम ‘अनिश्चित’ रह सकता है

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में अगले कुछ दिन मौसम ‘अनिश्चित’ रह सकता है। शनिवार को हालांकि आसमान साफ रहने का पूर्वानुमान है, भारतीय टीम इसका फायदा उठाकर दो अंक बटोरना चाहेगी।

भारतीय टीम “संतुलित टीम”

टीम इंडिया इस विश्व कप में सबसे संतुलित नजर आ रही है। भारतीय टीम के पास टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। वहीं कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदील यादव की फिरकी विपक्षी खेमे में हलचल पैदा कर सकती है। यूं तो टीम इंडिया की कमजोरी कोई नजर नहीं आती लेकिन मिडल ऑर्डर पर सवाल जरूर हैं। हालांकि इस टूर्नमेंट में अभी तक इसकी परख नहीं हो पाई है।

मोहम्मद शमी खेलेंगे भुवनेश्वर कुमार की जगह

मोहम्मद शमी को इस मैच में चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मौका मिल सकता है। वह इस मैच में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। भुवनेश्वर कुमार का चोटिल होना भारत के लिए चिंता की बात है। भुवी नई गेंद के साथ पारी की शुरुआत में गेंदबाजी कर सकते हैं वहीं पारी के अंत में पुरानी गेंद से भी जौहर दिखा सकते हैं। इसके अलावा प्रैक्टिस के दौरान विजय शंकर का पांव जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर से चोटिल हो गया था। हालांकि माना जा रहा है कि मैच से पहले वह फिट हो जाएंगे।

शिखर धवन की जगह कौन खेलेगा

शिखर धवन के चोटिल होने के बाद शायद ऋषभ पंत को जगह मिल जाए। वह मिडल ऑर्डर में नजर आ सकते हैं। हालांकि उन्हें किसके स्थान पर शामिल किया जाएगा यह देखना दिलचस्प होगा। अफगानिस्तान के स्पिन तिकड़ी- राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान टीम की सबसे बड़ी ताकत हैं। वहीं उनके टॉप बल्लेबाज हशमतुल्लाह शाहिदी भी अच्छी फॉर्म में हैं।

अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं

अफगानिस्तान टीम की बल्लेबाजी में गहराई नहीं है। साथ ही टीम के साथ पावरहिटर्स की कमी है जो वक्त पड़ने पर हाथ खोल सकें। लगातार हार के बाद टीम का आत्मविश्वास भी डगमगाया हुआ है, राशिद खान- इंग्लैंड के खिलाफ राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन दिए। इस प्रदर्शन के बाद वह इस मैच में वापसी करना चाहेंगे। दुनिया के नंबर तीन बोलर और नंबर दो ऑलराउंडर राशिद भारत के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे। टीम के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद चोट की वजह से टूर्नमेंट से बाहर हो चुके हैं।

Previous articleशाम की सुंदरता को दिखाती ये जगहें
Next articleहलवा वितरण की रसम क्यों होती है बजट प्रकाशन से पहले