
- उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लखनऊ में कार्यक्रम के घोषणा-पत्र का किया विमोचन
- होटल जेपी पैलेस में 16, 17, 18 जून को आयोजित होगा भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन
आगरा। आगामी 16, 17, 18 जून को होटल जेपी पैलेस, आगरा में आयोजित होने वाले भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन कार्यक्रम के घोषणा पत्र का विमोचन शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा लखनऊ में किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के चेयरमैन एवं एफमैक अध्यक्ष पूरन डाबर, समन्वय समिति के चेयरमैन व नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल, कार्यक्रम संयोजक लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीश अग्रवाल मौजूद रहे।
भविष्य की संभावनाओं पर होगी परिचर्चा
इस दौरान आयोजन समिति के चेयरमैन पूरन डाबर ने उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि आगरा में 16, 17, 18 जून को आयोजित होने वाले भारतीय उद्योग एवं व्यापार सम्मेलन में विशेषज्ञों द्वारा भारत एवं उत्तर प्रदेश के उद्योगों और विकास से जुड़े सभी विषयों पर गंभीरता से चर्चा की जाएगी। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इस सम्मेलन में भारतीय उद्योगों के पुरातन व वर्तमान की स्थिति और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत परिचर्चा की जायेगी।
कार्यक्रम संयोजक एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश सचिव मनीश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में देश के प्रमुख औद्योगिक संगठन एवं संस्थाओं के अलावा उद्योगपति, व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्त्ता, राष्ट्रीय चिन्तक एवं नवीन स्टार्टअप बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
उप मुख्यमंत्री ने प्रदान की अपनी सहमति
इस अवसर पर आयोजन समिति चेयरमैन एवं एफमैक अध्यक्ष पूरन डाबर तथा समन्वय समिति के चेयरमैन चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता सुनिश्चित करने के आग्रह को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सहर्ष स्वीकार करते हुए अपनी सहमति प्रदान की।