

आगरा। सोमवार का दिन आगरा के लिए ऐतिहासिक रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल भागीदारी कर मैट्रो परियोजना का बटन दबाकर शिलान्यास किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आयोजन में शामिल हुए। इसी बीच होटल ताज व्यू में आगरा फुटवियर मेन्युफेक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2020 का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि आये केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री चौधरी उदयभान सिंह, सांसद प्रो.एसपी सिंह बघेल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान भारत सरकार के नागरिक उड्डयन, वाणिज्य एवं उद्योग और शहरी विकास मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कॉन्क्लेव में उद्यमियों से सीधे संवाद करते हुए आगरा के तमाम मुद्दों पर चर्चा की।

कॉन्क्लेव में फुटवियर इंडस्ट्री के विकास के साथ-साथ आगरा में एनजीटी, टीटीजेड और सिविल टर्मिनल को लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष आगरा की प्रमुख समस्याओं को प्रस्तुत किया गया। जहां इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में अपने सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगरा के विकास में मेट्रो परियोजना गेमचेंजर साबित होगी। साथ ही उन्होंने आगरा में हवाई सेवाएं जल्द शुरू कराये जाने की बात भी कही, यही नहीं उन्होंने उद्योगों से जुड़ी अन्य समस्याओं से शीघ्र निजात दिलाने की बात करते हुए संबन्धित मंत्रालयों के सचिवों के साथ उद्यमियों की बैठक कराने की बात भी की।

कॉन्क्लेव की शुरुआत में एफमेक के अध्यक्ष और काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट (सीएलई) के स्थानीय चेयरमैन पूरन डावर ने विस्तार से आगरा के जूता उद्योग एवं अन्य उद्योग से जुड़े तमाम मुद्दे केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखे। वहीं एफमेक के उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कॉन्क्लेव से जुड़े विषयों के बारे में रूपरेखा रखी।

टूरिज्म गिल्ड के उपाध्यक्ष राजीव सक्सेना ने कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि आगरा में जितना पर्यटन बढ़ेगा विकास भी उतना ही तेजी से होगा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के एमएसएमई मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने बोलते हुए कहा कि टीटीजेड और एनजीटी ने उद्योगों की कमर तोड़ दी है और उद्यमी सड़क पर आ चुके हैं। इस दिशा में जल्द सकारात्मक पहल की आवश्यकता है। वहीं सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने भी आगरा के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए विकास की मूलभूत आवश्यकताओं से जोड़ने पर बल दिया और सम्बंधित केंद्रीय विभागों से बैठक कर क्रियान्वयन कराने पर जोर डाला।
कॉन्क्लेव की इस कड़ी में पर्यावरणविद इं. उमेश शर्मा ने आगरा की विभिन्न इंडस्ट्री के साथ होटल और हॉस्पिटल सेक्टर के भी एनजीटी, टीटीजेड से जुड़ी समस्याओं से प्रभावित होने की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री के समक्ष मजबूती से अपनी बात रखी। नेशनल चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष राजीव तिवारी ने भी इस दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि आगरा में एयरपोर्ट के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की यमुना को हरी भरी बनाने और दिल्ली से आगरा तक नाव चलाने की परियोजना को जल्द पूरा किये जाने की मांग की।

इन संस्थाओं की रही भागीदारी
इंडस्ट्री कॉन्क्लेव 2020 में सहयोगी संस्थाओं के रूप में आगरा फुटवियर मेन्युफेक्चर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैम्बर (एफमेक) के साथ काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट, नेशनल चैंबर एंड कॉमर्स इंडस्ट्री, लघु उद्योग भारती, टूरिज्म गिल्ड और कॉरपोरेट काउंसिल फॉर लीडरशिप एंड अवेयरनेस (सीसीएलए) की भागीदारी रही।



विशेष रूप से रहे मौजूद
इस दौरान एफमेक के जनरल सेक्रेटरी राजीव वासन, एमएसएमई के निदेशक टीआर शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर मुकेश शर्मा, सीएसटीआई के निदेशक सनातन साहू, एनएसआईसी के शाखा प्रबन्धक पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, राजेश खुराना, एफमेक के उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, राजेंद्र गर्ग, मुनेंद्र जादौन, सुनील जैन, डर्बी एक्सपोर्ट के एमडी जितेंद्र त्रिलोकानी, कर्मउद्योग के एमडी कवलजीत सिंह कोहली, बसंत ओवरसीज के कुलदीप सिंह गुजराल, मैन्युफैक्चर के रोमी लूथरा, होटल व्यवसाई अरुण डंग, सीसीएलए के महासचिव अजय शर्मा, संयोजक बृजेश शर्मा, अहिंसा ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज के एमडी रोहित जैन, अरहम स्टील के निदेशक मोहित जैन, एफमेक के चंद्रशेखर जीपीआई आदि कॉन्क्लेव में विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रावी इवेंट्स के निदेशक मनीष अग्रवाल ने किया।

एयरपोर्ट अथॉरिटी संग बैठक कर निकालेंगे समाधान : हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री
कॉन्क्लेव में सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अगले 10 दिनों के अंदर एयरपोर्ट अथॉरिटी नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एविएशन कंपनियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें आगरा को घरेलू उड़ान सेवा से जोड़ने को लेकर मंथन करेंगे। जरूरत पड़ी तो स्पेशल सुविधाओं के साथ फ्लाइट शुरू कराएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही कोविड को लेकर हालात सुधरेंगे और वीजा देना शुरू होगा तो उड़ाने भी शुरू हो जाएंगी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मंत्रालय की समस्याओं के निदान के लिए पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावडे़कर से वार्ता करेंगे।

टीटीजेड की भेंट चढ़ा व्यवसाय : चौधरी उदयभान सिंह
एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी का ध्यान अपनी और आकर्षित करते हुए कहा कि आगरा टीटीजेट के प्रतिबंधों के कारण लगातार उजड़ रहा है। मेरे पास एक समय 11 ईट भट्टे थे, आज कचौड़ी और मंगोड़े बेच रहा हूं। आगरा का दर्द समझें और इस दर्द की दवा दें।

1972 में आगरा में देखीं फ्लाइट अब हम एक उड़ान को तरस रहे : एसपी सिंह बघेल
कॉन्क्लेव में अपनी बात रखते हुए सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि 1972 में आगरा से खजुराहो, वाराणसी की फ्लाइट मैंने देखी हैं। मगर आज हम एक उड़ान को तरस रहे हैं। हमसे अच्छा तो ग्वालियर है जहां के लोग फ्लाइट पकड़ रहे हैं। सांसद ने केंद्रीय मंत्री से कहा कि हमारा असली जेवर तो जेवर चला गया, पर अब कम से कम एयर कनेक्टिविटी तो करा दो। उन्होंने गोवा, मुंबई, सूरत होते हुए आगरा तक विमान सेवा शुरू करने की पैरवी की। प्रो. बघेल ने कहा कि वाराणसी में बसों की तरह फ्लाइट हैं तो आगरा में क्यों नहीं। हर राज्य की राजधानी से आगरा सीधे जुड़े तो पर्यटन भी बढ़ेगा।

स्मार्ट सिटी का काम ही नहीं हो रहा स्मार्ट तरीके से : पूरन डावर, अध्यक्ष, एफमेक
एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहां के जूता उद्योग प्रदूषण नहीं फैलाता। हम पोलूशन मीटर लगाने को तैयार हैं। जब नियमों का पालन कर रहे हैं तो बंदिशें क्यों लगा रहे हैं। उद्योगों की कैटेगरी को समाप्त कर देना चाहिए। स्मार्ट सिटी के काम में गड़बड़ियां हैं, कार्य स्मार्ट तरीके से नहीं हो रहा है।

ईसीजीसी की गारंटी प्री-शिपमेंट में हो : राजेश सहगल, उपाध्यक्ष, एफमेक
लेदर एक्सपोर्ट पर इमरजेंसी क्रेडिट ईसीजीसी की गारंटी प्री-शिपमेंट में भी होनी चाहिए। इससे निर्यातकों में भरोसा बढ़ेगा और रिस्क लेने की क्षमता बढ़ेगी। सब्सिडी स्कीम पीएलआई में फुटवियर क्षेत्र को भी शामिल किया जाए।

ताज पर कैपिंग बढ़ाकर 15000 की जाए: राजीव सक्सेना, उपाध्यक्ष, टूरिज्म गिल्ड
जिस तरह एयरलाइंस पर 80 फीसदी बुकिंग की अनुमति दी गई है, वैसे ही ताजमहल पर कैपिंग बढ़ाकर 15000 की जाए। रिवरफ्रंट और बैराज की योजनाएं आगरा को मिल जाए तो पर्यटन के साथ-साथ रोजगार बढ़ेगा। ताज के पीछे पानी होगा तो गडकरी जी का जहाज चलाने का सपना ही पूरा हो जाएगा।

कोर्ट में चल रहे केस में आगरा के लिए पैरवी करें: उमेश शर्मा, सदस्य, टीटीजेड अथॉरिटी
होटल, हॉस्पिटल व इंफ्रास्ट्रक्चर और जूता प्रदूषण नहीं फैलाते इसलिए नाॅन इंडस्ट्री में रखा गया है पर बोर्ड इन्हें अनुमति नहीं देता। पीएम आवास योजना तक इससे प्रभावित है। पर्यावरण मंत्रालय सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस में आगरा के लिए पैरवी करें।

घरेलू उड़ानों से आगरा को जोड़ा जाए: राजीव तिवारी, पूर्व अध्यक्ष, नेशनल चैंबर
विदेशी उड़ान भले ही न चलें पर घरेलू उड़ानों से आगरा जोड़ दिया जाए। ताजमहल की कैपिंग बढ़ा दी जाए इससे पर्यटक बढ़ेंगे। बंगलुरु, गोवा, सूरत, मुंबई, भोपाल आदि शहरों से आगरा को जोड़ा जाए।