Home National अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

130
0

चंडीगढ़। बीएसएफ सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर भारत की सीमा में घुसे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने रविवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर जिले के धनोई खुर्द गांव में एक ड्रोन की आवाज सुनी और फिर उस पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि काले रंग के ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) में एक थैला था जिसमें 2.70 किलोग्राम मादक पदार्थ था, यह थैला इलाके की तलाशी के दौरान एक खेत से बरामद हुआ।

Previous articleभाजपा सरकार को जनता की तकलीफ की जरा भी परवाह नहीं है: अखिलेश
Next articleमध्य प्रदेश में वायुसेना का विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं