Home Lifestyle IRCTC लाया अपने यात्रियों के लिए थाइलैंड टूर का यह विशेष पैकेज

IRCTC लाया अपने यात्रियों के लिए थाइलैंड टूर का यह विशेष पैकेज

1290
0

ट्रेवल डेस्क। इंडियन रेलवे कैटरिंग ऐंड टूरिज़म कॉर्पोरेशन अपने यात्रियों के लिए थाइलैंड टूर का विशेष पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के तहत यात्री थाइलैंड जैसे खूबसूरत देश में 6 दिन बिता सकते हैं। घुमक्कड़ी पसंद लोग जानते हैं कि थाइलैंड दुनियाभर के सैलानियों का पसंदीदा टूरिस्ट स्पॉट है। हाल ही में थाइलैंड सरकार की तरफ से 20 से अधिक देशों के सैलानियों को वीजा-ऑन-अराइवल फीस में छूट दी है, जो इस साल 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। आईआरसीटीसी के थाइलैंड टूर पैकेज का नाम ‘ट्रेशर ऑफ थाइलैंड’ है। इस पैकेज के तहत यात्री थाइलैंड के खूबसूरत शहरों बैंकॉक और पटाया सिटी की सैर कर सकेंगे। टूर की शुरुआत चेन्नै से होगी। कुल 5 रात और 6 दिन का यह टूर 26 जुलाई से शुरू होगा।

टूर पैकेज की डिटेल्स
आईआरसीटीसी की सोशल नेटवर्किंग साइट और वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, इस टूर का हिस्सा बनने वाले यात्रियों को डबल सिटिंग के लिए 39 हजार 520 रुपए का पैकेज लेना होगा। वहीं, सिंगल सिटिंग के लिए यह चार्ज 45 हजार 126 रुपए है। अगर आप तीन लोगों के ग्रुप में यह टूर करना चाहते हैं तब भी आपको 39 हजार 520 रुपए का पैकेज लेना होगा। बच्चों के लिए टूर का खर्च अलग से करना होगा।

पैकेज में सुविधाएं
इस पैकेज में आपका आने-जाने का किराया शामिल होने के साथ ही, सुबह का नाश्ता और दोनों टाइम का खाना शामिल है। इसके अलावा जिन साइट्स पर आप विजिट करने जाएंगे उन तक जाने का खर्च और एंट्री फीस भी शामिल है। पटाया सिटी में एल्केजर शो और कोरल आइलैंड की सैर भी इस पैकेज में शामिल है। इस स्थान पर स्पीड बोट का लुत्फ भी सैलानी उठा सकेंगे।

Previous articleआज होगा ICAR AIEEA का ऐडमिट कार्ड जारी
Next articleपाकिस्तान के 22 वर्षीय ब्लॉगर की गोली मार कर हत्या