Home Entertainment बिग बॉस 17 में ईशा और समर्थ ने कंबल में किया किस,...

बिग बॉस 17 में ईशा और समर्थ ने कंबल में किया किस, मां-बाप हुए नाराज़

211
0

बिग बॉस 17 शो अपने पूरे फॉर्म में आ चुका है. वहीं हाल ही में हुए वाइल्ड कार्ड एंट्री से घर का माहौल पूरी तरह बदल गया है. जब से समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की एंट्री शो में हुई है, ईशा की इमेज ख़राब होनी शुरू हो गई है. घर के बाहर लोग अब अभिषेक कुमार को सहानुभूति दे रहे हैं. ईशा मालवीय (Isha Malviya) घर में काफी नेगेटिव दिखाई दे रही हैं, ऐसे में उनके मां-बाप चाहते हैं कि वे जल्द से जल्द घर से निकल जाएं. इस बात का खुलासा टीवी सीरियल उड़ारियां में ईशा के साथ काम कर चुके एक्टर लोकेश बट्टा ने किया है.

ईशा ने लोकेश बट्टा को भी किया है डेट?
कुछ दिन पहले के एपिसोड में अभिषेक कुमार यह दावा कर चुके हैं कि ईशा, उड़ारियां शो के समय किसी और को डेट कर रही थीं. सूत्रों की मानें तो ईशा का अभिषेक और समर्थ से पहले से अफेयर चल रहा था. लोकेश ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया, जिसमें उन्होंने डेटिंग वाली बात को साफ मना कर दिया. एक्टर ने कहा, “हम बहुत अच्छे दोस्त थे, कई बार साथ में सेट पर जाते थे. मैं उनके घर भी जा चुका हूं. उनकी मां से मिल चुका हूं. लेकिन हम कभी डेट नहीं कर रहे थे”.

ईशा मालवीय की मां हैं नाराज
ईशा के बिग बॉस 17 के सफर के बारे में बात करते हुए लोकेश ने कहा, “अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी को देखने के बाद ईशा भी बिग बॉस करना चाहती थीं. वह बेसब्री से निर्माताओं के कॉल का वेट कर रही थीं. हालांकि मैंने उनकी मां से रिक्वेस्ट की थी कि वह उन्हें रियलिटी शो का हिस्सा बनने न दें. मैंने उन्हें सचेत किया था कि इससे ईशा की इमेज खराब हो सकती है और देखिए ऐसा हो रहा है. ईशा की मम्मी ने मुझे फोन किया. वह बहुत परेशान हैं”.

Previous articleअंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार इस तरह से गिरा विकेट, एंजेलो मैथ्यूज हुआ ये अनोखा रिकॉर्ड
Next articleतो क्या सारा अली खान कर रही हैं शुभमन गिल को डेट? जानिये ‘सारा’ सच