Home Regional जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के होली मिलन समारोह खूब उड़े अबीर-गुलाल

जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के होली मिलन समारोह खूब उड़े अबीर-गुलाल

119
0
कार्यक्रम में मेला संयोजक महेश मंगरानी, हेमंत भोजवानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, गिरधारी लाल भगतयानी, श्याम भोजवानी एवं अन्य
  • कार्यक्रम में मेला संयोजक महेश मंगरानी, हेमंत भोजवानी, जितेंद्र त्रिलोकानी, गिरधारी लाल भगतयानी, श्याम भोजवानी एवं अन्य

    झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे मेले की रूपरेखा पर हुई चर्चा

  • 26-27 मार्च को कोठी मीना बाजार में आयोजित होगा दो दिवसीय मेला

आगरा। जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति के सदस्यों ने सोमबार को शाहगंज स्थित श्री कृष्ण गौशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को चंदन लगाकर व गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कोठी मीना बाजार में झूलेलाल जयन्ती के उपलक्ष्य में 26-27 मार्च को आयोजित हो रहे भव्य मेले की रूपरेखा चर्चा भी हुई और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति पदाधिकारियों ने किया। मेले के सर्व व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी ने बताया कि इस वर्ष मेले में भगवान झूलेलाल जी, साईं लीलाशाह जी व सभी संतों का मंदिर सजेगा, माता वैष्णों देवी की गुफा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और बच्चों के लिए आकर्षक झूले होंगे। सिंधी व्यंजनों की विशेष रूप से फूड गैलरी होगी। इस दौरान फिरोजाबाद रोड बने श्रीवैष्णों देवी धाम मंदिर की पुस्तक का विमोचन किया गया। अंत में संयोजक महेश मंघरानी ने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम के दौरान लोगों को सम्बोधित करते जितेंद्र त्रिलोकानी

प्रमुख रूप से रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरधारी लाल भगत्यानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, सूर्यप्रकाश, श्याम भोजवानी, जयप्रकाश धर्मानी, प. भूपेन्द्र शर्मा, प्रदीप वनवारी, भगवान आवतानी, सुनील करमचन्दानी, नरेश लखवानी, टेकचंद, गुलाब लधानी,नारायण दास लालवानी, सुरेश सीतलानी,अशोक मंघवानी, हरीश टहलियानी, के लाल त्रिलोकानी, विनोद सीतलानी, हिम्मत रामानी, विजय मंघवानी,रवि छाबड़ा, सुरेश कन्हैयानी, घनश्याम हेमलानी, तीरथदास, नानकराम मानवानी, एसके वीरानी, मनीष हरजानी,लालचंद मोटवानी, भोजराज, तुलजाराम, प्रकाश दरियानी, टेकचंद सुखलानी, चिम्मन पेरवानी, सुन्दर चेतवानी, जयदीश शोभनानी, जयप्रकाश रामानी, संजय नोतनानी, मनोज नोतनानी, पुनीत कालरा, भरत मंगलानी, घनश्याम ख्यानी, महेश सोनी, मनोहर हंस, खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, विजय भाटिया, नरेन्द्र नानू, मनोज भाटिया आदि उपस्थित थे।

Previous articleताज प्रेस क्लब के होली मिलन और कवि सम्मेलन में जुटे साहित्य और पत्रकारिता के दिग्गज
Next articleपीएम मोदी ने गर्मी के मौसम से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की, इन बातों पर दिया ख़ास जोर
Ajay Sharma, who has been active in the field of journalism for the last one & a half decades, is recognized as a cultural worker & entrepreneur in addition to a journalist. Mr. Sharma has also gained fame as a social activist while discharging important responsibilities in industrial and social institutions.