
टेक्नोलॉजी डेस्क। JVC ने अपनी किफायती स्मार्ट टीवी की रेंज के तहत 6 नए LED TV लॉन्च करने की घोषणा की है। वियरा ग्रुप, भारत में JVC TV की मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करता है। JVC टीवी की नई रेंज 7,499 रुपये से शुरू होती है। कंपनी ने 24 से 39 इंच की रेंज में टीवी लॉन्च किए हैं। JVC के नए टीवी बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हैं। JVC के इन स्मार्ट LED टीवी में स्मार्ट कनेक्टिविटी, इन-बिल्ट ब्लूटूथ जैसे बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
नई रेंज में JVC 32N3105C काफी खास है। इस स्मार्ट एलईडी की कीमत 11,999 रुपये है। JVC 32N3105C टीवी इंटेलेक्चुअल UI के साथ आता है, जो कि यूजर की दिलचस्पी को एडॉप्ट करने में सक्षम है और होम स्क्रीन पर उसी के हिसाब से कॉन्टेंट पुश करता है। इस टीवी में यूट्यूब और नेटफ्लिक्स समेत कॉन्टेंट के लिए इन-बिल्ट ऐप्लिकेशन हैं। इसके अलावा, यूजर अपनी सहूलियत के हिसाब से ऐप इंस्टॉल कर सकता है। इस टीवी का रेजॉलूशन 1366×768 पिक्सल है।