Home Regional 3.25 लाख की शराब बरामद, तस्कर फरार

3.25 लाख की शराब बरामद, तस्कर फरार

229
0
  • आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर लग्जरी कार में मिला शराब का जखीरा
  • पुलिस अब नंबर के आधार पर कार मालिक की कर रही तलाश
    आगरा। लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात एक लग्जरी कार में पुलिस ने शराब का जखीरा बरामद किया है। इस दौरान कार चला रहा आरोपी मौके का फायदा उठा कर भाग गया। पुलिस ने 350000 रुपए की शराब बरामद की है। वही पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है ।
    दिल्ली की शराब को यूपी में खपाने की थी योजना
    इस्पेक्टर फतेहाबाद त्रिलोकी सिंह के मुताबिक फतेहाबाद पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते नई दिल्ली में बिक्री की जाने वाली शराब को बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में खपाने के लिए एक लग्जरी कार से शराब की तस्करी की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घेराबंदी की। सोमवार रात करीब 2ः00 बजे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के 26वें माइलस्टोन पर एक एक्सयूवी 500 महिंद्र कार को पुलिस ने रोका, पुलिस को देखते ही आरोपी भाग गया। कार में दिल्ली में बेची जाने वाली 350000 रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की गई । इसके बाद पुलिस ने शराब और कर को अपने कब्जे में ले लिया है। वही कार के नंबर के आधार पर उसके मालिक की तलाश की जा रही है।
Previous articleनिर्देशक अखिल पराशर के Aarav Films Production के बैनर तले बन रही आगामी फिल्म के सांग की हुई रिकॉर्डिंग
Next articleउप्र अल्पसंख्यक आयोग ने शासन से रमजान में व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा